पंजाब

बादल सरकार ने फंड के इस्तेमाल में की गड़बड़ी: सिद्धू

siddhu 1 बादल सरकार ने फंड के इस्तेमाल में की गड़बड़ी: सिद्धू

पंजाब। सोमवार को पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू घायल फायरमैन का हाल जानने सीएमसी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पिछली बादल सरकार पर जमकर निशाना साधा। सिद्धू के अनुसार पिछली सरकार ने सरकार के दिए गए फंड्स में धांधलेबाजी की है। इसमें राज्य व केंद्र का फंड शामिल है। सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेशन न देने से केंद्र सरकार की ग्रांट रुक गई और फंड्स का सही इस्तेमाल ना होने पर पंजाब को रेड जोन में डाल दिया गया।

siddhu 1 बादल सरकार ने फंड के इस्तेमाल में की गड़बड़ी: सिद्धू

सिद्धू ने बताया कि साल 2009-13 के लिए आपदा प्रबंधन के तहत 4.60 करोड़ रुपए जारी किए गए थे जिसमें से मात्र 60 लाख रुपए सरकार ने खर्च किए थे। सिद्धू ने बताया कि 13वें फाइनेंस कमीशन ग्रांट के जरिए 217 करोड़ रुपए ग्रांट पंजाब को जारी किए गए थे। जिसमें से 90.91 करोड़ रुपए दमकल विभाग पर खर्च किए जाने थे।

क्लर्क चला रहा है सूबे का दमकल विभाग
सिद्धू ने बताया की दमकल विभाग की यह स्थिति है कि पूरे सूबे के फायर ब्रिगेड को एक क्लर्क चला रहा है। सिद्धू ने कहा कि उनकी सरकार दमकल विभाग के लिए डायरेक्टोरेट बनाएगी जिसके बाद पूरे पंजाब में दमकल विभाग काम करेगी।

Related posts

पूर्व आईपीएस सिद्धू के साथ कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Anuradha Singh

धार्मिक ग्रंथों के अपमान मामले में पंजाब के 60 अफसरों से 3 जून से होगी पूछताछ

Rani Naqvi

दहेज नहीं देने पर गर्भवती महिला को जहर देकर की हत्या

Breaking News