featured देश

जानिए: राम जेठमलानी के आपत्तिजनक शब्द पर क्या बोली ‘आप’ पार्टी

रकपरतर जानिए: राम जेठमलानी के आपत्तिजनक शब्द पर क्या बोली 'आप' पार्टी

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने केजरीवाल को लेकर जो आपराधिक मानहानी मामले को लेकर याचिका दायर की थी उस पर अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर जेटली के वकीलों ने इसका विरोध किया था और पूछा था कि कि क्या इस शब्द का इस्तेमाल वो अपनी तरफ से कर रहे हैं या अपने मुवक्किल के कहे जाने पर कर रहे हैं। इस जवाब के जवाब में आज अरुण जेटली की ओर से अरविंद केजरीवाल पर एक और सिविल मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

रकपरतर जानिए: राम जेठमलानी के आपत्तिजनक शब्द पर क्या बोली 'आप' पार्टी

बता दें कि अब इस बारे में पहली बार आम आदमी पार्टी की ओर से बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने एनडीटीवी को बताया कि ये कोर्ट के अंदर का मामला है। ये ठीक नहीं होगा मैं अदालत के अंदर का मामला बाहर बताऊं। जब सही वक्त आएगा अदालत के अंदर जवाब दिया जाएगा। राम जेठमलानी ने अरुण जेटली के साथ जिरह में अपशब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर कोर्ट के सामने जेटली के वकीलों ने आपत्ति जताई थी।

साथ ही दोनों ओर के वकीलों में तीखी बहस हुई। बाद में कोर्ट ने भी इस बारे में अरविंद केजरीवाल को स्थिति साफ करने और बयान देने के लिए कोर्ट में बुलाया है। इस बारे में राम जेठमलानी ने कोर्ट में साफ कह दिया था कि उन्होंने जो भी कहा वह उनके मुवक्किल (अरविंद केजरीवाल) की सहमति के बाद ही कहा है। जब कि इस बारे में अरविंद केजरीवाल के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड का दावा था कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसे शब्दों के प्रयोग की इजाजत नहीं दी थी।

Related posts

राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने पत्नी संग लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़

Shailendra Singh

जाह्नवी कपूर ने दिलाई मां की याद, डाली ऐसी फोटो लग रही हैं मां श्रीदेवी की तरह

mohini kushwaha

खडसे ने बोला अपनी ही सरकार पर हमला, राज्य में मंत्रियों को बोलने की इजाजत नहीं

Breaking News