featured देश

योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, ‘केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें’

yogendra yadav योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, 'केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें'

आम आदमी पार्टी की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है और अब इसमें एक नया मोड सामने आया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया संयोजक योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी से बर्खास्त चल रहे कपिल मिश्रा को खुला खत लिखा है।

yogendra yadav योगेंद्र यादव ने खत लिख कर दी कपिल मिश्रा को नसीहत, 'केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें'
हाल ही में कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगी थी। कपिल मिश्रा ने माफी, योग्रेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले बयान को लेकर मांगी थी। कपिल मिश्रा ने उन्हें गद्दार करार दिया था। माफी मांगने के बाद योगेंद्र यादव ने कपिल मिश्रा को खुला खत लिखा है।

योगेंद्र यादव ने जो खत कपिल मिश्रा के नाम लिखा है उसमें उन्होंने कपिल मिश्रा से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के संयोजन अरविंद केजरीवाल पर आरोप ना लगाने की अपनी की है। उन्होंने खत में लिखा है कि कपिल मिश्रा, अरविंद केजरीवाल पर बार-बार आरोप लगाना बंद करें। खत में उन्होंने लिखा है कि, ‘कपिल भाई, नकारात्मकता की राजनीति न देश के हित में है और ना ही आपके हित में’

Related posts

सीएम रावत ने की द्वाराहाट की प्रशासनिक परिषद की 22 वीं बैठक आयोजित

Rani Naqvi

T20 World Cup 2022: आज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज, देखें पूरे टूर्नामेंट के मैचों का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

Nitin Gupta

लखनऊ के प्रसिद्ध रंगकर्मीं उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन, सीएम योगी ने दुख व्यक्त कर प्रार्थना की

Shailendra Singh