featured देश

मोदी के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया ‘तीन साल, 30 तिकड़म’

congress 1 मोदी के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया 'तीन साल, 30 तिकड़म'

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सत्ता संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 साल का समय पूरा हो चुका है। मोदी के तीन साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने विफल करार देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरिए कहा कि अब तक भाजपा कार्यकाल में दलित सुरक्षा और भाईचारे को काफी नुकसान हुआ है।

congress 1 मोदी के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया 'तीन साल, 30 तिकड़म'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश तीन सालों से नंगे पैर चल रहा है और सड़कों पर नाकामी के घावों पर नफरत का नमक भाजपा छिड़कने का काम कर रही है।

कविता के बहाने मोदी पर निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कविता के बहाने मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने सिर्फ नाकामियां हासिल की है। इस दौरान ‘सरकार के तीन साल, 30 तिकड़म’ नाम से एक वीडियो दिखाकर सरकार की असफलताएं गिनाई गईं। बता दें कि कांग्रेस के एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार के 30 तिकड़म गिवनाए हैं। इस वीडियो में किसानों से किए गए वादे, फसल बीमा, कालेधन के जुमले, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी सफलताओं पर सवाल किया गया था।

स्किल और मेक इन इंडिया पर सवाल

स्किल इंडिया की सफलता पर सवाल उठाते हुए कहा, इस योजना में सिर्फ 43 फीसदी फंड का ही इस्तेमाल हो पाया है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने तीन सालों में महत्वकांक्षी योजना स्किल और मेक इन इंडिया पर जो काम किया है वो सरहानीय नहीं है। वीडियो में मोदी के उन भाषणों का जिक्र भी था जिनमें वो बिहार को सवा लाख करोड़ और जम्मू व कश्मीर को 80 हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि आरटीआई के जरिए पता चला है कि अभी तक किसी भी राज्य को पैकेज नहीं दिया गया है।

 

Related posts

सपा के कामों पर अपना ठप्‍पा लगा भाजपा ने थपथपाई अपनी पीठ: अखिलेश यादव

Shailendra Singh

मोदी को ‘चैपिंयंस ऑफ द अर्थ अवार्ड’ के लिए चयनित होने पर राज्यपाल ने दी बधाई

mahesh yadav

यूपी: बच्चों के झगड़े में बेरहम बाप का क्रूरता, अपने जिगर के टुकड़े को दी ऐसी सजा

Shailendra Singh