यूपी

मेडिकल में लगी 40 डॉक्टरों की गैरहाजिरी

ोोोो मेडिकल में लगी 40 डॉक्टरों की गैरहाजिरी

मेरठ। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि समय से एक घंटे पहले अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर काम करें, लेकिन मेडिकल कॉलेज में डाक्टर स्टाफ को इसकी परवाह नहीं हैं। कॉलेज प्राचार्य ने डीजी के प्रतिदिन हाजरी का ई-मेल भेजने के निर्देश पर साढ़े आठ बजे सभी विभागों के उपस्थित रजिस्टर तलब कर लिए।

ोोोो मेडिकल में लगी 40 डॉक्टरों की गैरहाजिरी

बता दें कि रजिस्टर की जांच में आधे से ज्यादा डॉक्टर का स्टाफ गायब मिला। इन सभी की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज दी गई हैं। ओपीडी में समय से नहीं पहुंचने वाले करीब 40 से ज्यादा डॉक्टर स्टाफ के नाम के आगे रजिस्टर में डॉट लगा दिया। प्राचार्य ने सभी अनुपस्थित स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए समय से ओपीडी और कॉलेज में समय पर पहुंचने की हिदायत दी है।

वहीं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा वीएन त्रिपाठी द्वारा जारी किए गए पत्र में अब रोज उपस्थिति ई-मेल के माध्यम से कार्यालय को भेजी जाए। प्राचार्य डॉ. केके गुप्ता ने कहा कि स्टाफ समय से अपने विभाग और ओपीडी में पहुंचे। इसके बाद भी नहीं सुधरे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

rp shanu मेडिकल में लगी 40 डॉक्टरों की गैरहाजिरी  शानू भारती, संवाददाता

Related posts

दो कांग्रेसी नेताओं को नरेश उत्तम ने सपा में कराया शामिल

Aditya Mishra

फतेहपुरः कड़े रुख के साथ सड़कों में निकली मोहिनी केशरवानी ने स्वच्छता का जायजा लिया

mahesh yadav

बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनः रामभक्तों के बाद अब कृष्ण भक्तों को साधने में जुटी बसपा, मथुरा से होगा आगाज

Shailendra Singh