फतेहपुरःएक लम्बे समय से अधिशाषी अधिकारी की खाली पड़ी सीट को इंतजार था एक ऐसे अधिकारी का जो समाज के दुख दर्द को बाटने के साथ-साथ कसबे का विकास कर सके। इंतज़ार की घडिया ख़त्म हुयी आखिर कार वह घड़ी भी आ गयी। इस नगर पंचयात को शासन ने अधिशाषी अधिकारी के रूप में मोहिनी केशरवानी को हथगांव नगर पंचयात की बाग डोर संभालने को दी है।

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर
गौरतलब है कि चार्ज लेते ही अधिशाषी अधिकारी ने अपने ऑफिस में बैठ कर सकून का एक पल भी नहीं बिताया निकल पड़ी अपने मकसद में। कसबे के गलियारों से लेकर सड़को का हाल जानने के लिए।लेकिन उस समय वह आग बबूला हो गयीं जब उन्होंने घरो के सामने गंदगी और कूड़े के ढेर देखे। लोगों को घर-घर जाकर साफ़ सफाई रखने के सन्देश दिए। यही नहीं भारी गंदगी के ढेर को देख कर उनसे जब रहा नहीं गया तो उन्होंने महिला होने के बावजूद खुद फावड़ा चलाकर कूड़े की सफाई की साफ़ सफाई की शुरुआत करके लोगो के अंदर स्वच्छता की अलक जगाई।
इसे भी पढ़ेःफतेहपुर: अध्यापक ने की छात्र की पिटाई, फटा कान का पर्दा
केशरवानी ने लोगों से अपील की कि अपने घरों के आस पास साफ़ सफाई रखे। कूड़े को कूड़े दान में फेंके नालियों में कचरा न फेके उन्होंने लोगों के घर घर जा कर स्वच्छता के बारे में बताया। और यह भी कहा की अगर आप के क्षेत्र में सफाई कर्मी नहीं आता तो हमारे ऑफिस में आकर जानकारी दे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा की सफाई होने के बाद भी गंदगी मिली तो जिसके सामने गंदगी होगी उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। आज अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केशरवानी के आने से कसबे की तस्वीर बदलते नज़र आ रही हैं। यहां की जनता इनके कार्य से खुश हैं।