यूपी

सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे अधिकारी

visit सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे अधिकारी

मेरठ। मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले, प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ काम में जुटा हुआ है। मानो युद्ध स्तर पर तेज़ी से काम चल रहा हो। कहीं कोई चूक न हो, इस वजह से तमाम अधिकारी मौके का खुद ही जाकर मौका मुआयना कर रहे हैं। शहीद दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर सीएम आ रहे हैं, वो शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे। ऐसे में शहीद स्मारक को साफ़ सुथरा बनाया जा रहा है, और पूरी तरह से चमकाने के लिए रंगाई पुताई की जा रही है। मेरठ की क्रन्तिकारी धरा पर योगी के उद्बोधन को सुनने के लिए लोग लालायित हैं। जिसके लिए मेरठ के भैसाली मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है।

visit सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे अधिकारी

अब आपको बताते है मुख्यमंत्री के मिनट दर मिनट कार्यक्रम के बारे में, सबसे पहले सी एम 8:30 दिल्ली से हेलीकॉप्टर से मेरठ खरखौदा हैलीपैड के लिए रवाना होंगे , 8:55, पर खरखौदा पहुंचेंगे 9 बजे कार से गेहू क्रय केंद्र जाकर निरक्षण करेंगे, इसके बाद कंकरखेड़ा मलिन बस्ती के लिए रवाना, मलिन बस्ती के बाद 9:40 पर प मेडिकल कालेज पहुंचकर निरक्षण करेंगे ,10 बजे ओगड़नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे, यहां पूजा अर्चना करके, 10:25 पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रधांजलि देंगे, इसके बाद यहां से 10:40 बजे भैसाली ग्राउंड में भाजपा की सभा को सम्बोधित करेंगे, यहां से 11:15 पर सर्किट हॉउस में जाकर मंत्रीगण और जनप्रतिनिधियो से रुबरु होंगे , और 11:40 पर कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक होगी, यहां से 2:15 पर पुलिस लाइन के लिए निकालेंगे और 2:20 से ही पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से परतापुर हवाई पट्टी के लिए निकलेंगे और अंत में ढाई बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

yogi 2 सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम मेरठ पुलिस ने किए है । जहां भी मुख्यमंत्री दौरा करेंगे वहां पुलिस बल के साथ साथ पांच कंपनी पीएसी बल लगाया गया है। इसके अलावा सीएम के दौरे को देखते हुए पूरे जोन से छह एडिशनल एसपी और 25 डिप्टी एसपी लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने के लिए 50 सिपाही इंस्पेक्टर और महिला सिपाहियों को भी लगाया गया है ।फिलहाल मेरठ पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा का खाका फुल प्रूफ तैयार किया है।

rp shanu सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे अधिकारी

शानू भारती

Related posts

फतेहपुर: जिला अस्‍पताल में कबाड़ एंबुलेंस का मकड़जाल, मरीजों के जी का जंजाल

Aditya Mishra

निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए कमांड कंट्रोल से पत्र की बाध्यता ख़त्म

sushil kumar

सिगरेट कारोबारी का दिनदहाड़े हुआ अपहरण

Pradeep sharma