featured देश

दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस रिसाव, बड़ी संख्या में स्टूडेंट बीमार

tuglakabad दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस रिसाव, बड़ी संख्या में स्टूडेंट बीमार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में शनिवार(6-05-17) की सुबह अचानक से कंटेनर डिपो से गैस लीक होने की खबरे आई। कंटेनर से गैस लीक होने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ लोग इस रिसाव को रोकने और खुद को बचाने के लिए परेशान थे कि इसी बीच गैस की चपेट में स्कूली छात्र आ गए और बेहोश हो गए।

tuglakabad दिल्ली के तुगलकाबाद में गैस रिसाव, बड़ी संख्या में स्टूडेंट बीमार

मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी तक नजदीक के तीन अलग-अलग अस्पतालों में करीब 69 विद्यार्थियों को भर्ती कराया जा चुका है।

इलाका किया गया सील

यह कंटेनर हेमा लॉजिस्टिक का बताया जा रहा है। गैस लीकेज के बाद करीब एक किलोमीटर के इलाके को पुलिस ने एहतियातन सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक तुगलकाबाद में रानी झांसी स्कूल के पास केमिकल रिसाव होने से कई बच्चे बेहोश हो गए हैं। केमिकल हवा में उड़ रहा है।

वहीं, गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। इलाके में राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। प्रशासन को अंदेशा है कि कंटेनर के साथ छेड़छाड़ की गई है ताकि किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकें।

गैस की चपेट में आए मरीजों का इलाके के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचना जारी है। अपोलो, बत्रा और मजीदिया अस्पताल में मरीजों का तांता लगा हुआ है। स्कूली बच्चों को सफदरजंग और एम्स में भी शिफ्ट किया गया है।  250 बच्चों को कैट्स और पीसीआर द्वारा शिफ्ट किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर हादसे की जानकारी ली है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सिसोदिया और केजरीवाल अस्पताल का दौरा करने जा सकते हैं।

Related posts

ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग ने मानसिक तनाव के बहुमंजिला सोसायटी के फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या

Rani Naqvi

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Saurabh

प्रधानमंत्री की आगरा में परिवर्तन रैली की तैयारी में जुटी भाजपा

bharatkhabar