featured यूपी

स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन में योगी, सड़कों पर लगाई झाडू

y 2 स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन में योगी, सड़कों पर लगाई झाडू

लखनऊ। स्वच्छ भारत अभियान की इस साल की रिपोर्ट आने के बाद यूपी की छवि सबके सामने आ गई है। यूपी के शहर गोंडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में सबसे गंदे शहर का नाम मिलने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सर्तक हो गए हैं और हाथ में झाडू उठा ली है। शनिवार(6-5-17) को योगी के राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

y 2 स्वच्छ सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद एक्शन में योगी, सड़कों पर लगाई झाडू

सड़को पर झाडू लगाते वक्त योगी ने कहा कि वो यूपी को सफाई के मामले में पूरे देश के सामने एक मिसाल बनते हुए देखना चाहते हैं।

बैठक में दिया स्वच्छता का संदेश

दरअसल हालिया स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2017 में प्रदेश के गोंडा जिले को सबसे अस्‍वच्‍छ शहर का दर्जा दिया गया। उसके बाद शुक्रवार को इसमें सुधार के लिए सीएम योगी की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में योगी ने कहा कि

स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश के 52 जिले बेहद अस्‍वच्‍छ श्रेणी में रखे गए हैं। उसमें बदलाव लाने की जरूरत है। लिहाजा 2018 तक खुले में शौच को पूरी तरह से समाप्‍त करने के संकल्‍प के साथ हर मंत्री को निर्देश दिया गया कि वह अपने क्षेत्र के जिलों पर इस अभियान के तहत विशेष ध्‍यान दें।

यूपी की हालात है खराब

गौरतलब है कि चार मई को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सरकार द्वारा जनता की रायशुमारी से किए गए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017’ में सबसे साफ 25 शहरों की सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 434 शहरों में यह सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के परिणाम घोषित करते हुए वेंकैया नायडू ने बताया कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में गोंडा के बाद दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर महाराष्ट्र का भुसावल है।

Related posts

जल्लीकट्टूः विरोध के बाद उद्घाटन समारोह, वापस लौटे सीएम

Rahul srivastava

श्रीलंका में हिंसा, सिंहलियों ने मुस्लिमों के घर और दुकानों में लगाई आग

Breaking News

अब सुखोई-40 विमानों से दागी जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल, जोरो-शोरो से चल रहा है काम

Breaking News