दुनिया

मेक्सिको तूफान से 42 की मौत

maxcio stom मेक्सिको तूफान से 42 की मौत

मेक्सिको सिटी।  मेक्सिको में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘अर्ल’ से मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। गृह मंत्रालय के तहत नागरिक सुरक्षा के राष्ट्रीय समन्वयक लुइस फेलिप प्यूंटे ने सोमवार को कहा, “हमें आधिकारिक आंकड़ा मिला है कि प्यूब्ला में 29 लोगों और वेराक्रूज में 12 लोगों की मौत हुई है। आज (सोमवार) भी हमें कई लोगों के लापता होने की खबरें मिल रही हैं।”

maxcio stom

प्यूंटे ने कहा कि ये घटनाएं मुख्य रूप से भूस्खलनों और अनियमित बस्तियों से हुई हैं। समन्वयक के मुताबिक, संघीय और राज्य प्रशासन और सेना रविवार से ही प्रभावित क्षेत्रों में सहायता दे रही हैं। प्यूंटे का कहना है कि कुछ घरों तक जाना भी बेहद मुश्किल है। इनमें मध्य मेक्सिको का प्यूबला और वेराक्रूज के पहाड़ी क्षेत्र शामिल हैं।

 

Related posts

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मजबूत संबंध: अमेरिका

Vijay Shrer

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

Rahul

भारत में ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म ऑपरेट करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए ये नया नियम लागू, जरूरी होंगी ये चीजें

Trinath Mishra