featured पंजाब

पाकिस्तान की बर्बरता पर बोले अमरिंदर सिंह, एक के बदले तीन के सिर काटो

amrinder singh पाकिस्तान की बर्बरता पर बोले अमरिंदर सिंह, एक के बदले तीन के सिर काटो

चंडीगढ़। सीमा क्षेत्र में लगातार सीज फायर का उल्लंघन करने और भारतीय सैनिकों के शव के पाकिस्तान की बर्बरता से पूरा देश आहात है। सैनिकों के परिजन तक सरकार ने मुंह तोड़ जवाब देने और एक के बदले कई सिर लाने की मांग कर चुके हैं। परिजनों और देश की जनता में ये गुस्सा उस आग की तरह है जो पानी डालने के बाबजूद बढ़ती जाती है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान सेना के खिलाफ आवाज उठाई है।

amrinder singh पाकिस्तान की बर्बरता पर बोले अमरिंदर सिंह, एक के बदले तीन के सिर काटो

एक के बदले 3 सिर

अमरिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सैनिक के सिर काटे जाने पर भारतीय सेना को दुश्मन के तीन सिर काटने चाहिए। 1965 की जंग का जिक्र करते हुए अमरिंदर ने कहा कि उस वक्त सेना में सेवाएं दे चुके सिंह ने कहा कि भारत को पूर्णकालिक रक्षा मंत्री की जरूरत है।

भारत का जवाब स्पष्ट होना चाहिए

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या और शरीर क्षत-विक्षप्त की घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए अमरिंदर ने कहा कि भारत का जवाब बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें सज्जनों की सेना बनना बंद करना चाहिए। अगर वे (पाकिस्तान) हमारा एक सिर काटते हैं तों हमें उनके तीन सिर काटने चाहिए।’

जानिए क्या हुआ था जवानों के साथ?

पाकिस्तान ने सोमवार (1-5-17) 647 मुजाहिट बटालियन पर सुबह 8 30 बजे पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान भारतीय जवानों की एक टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शनी टीम ने घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें दोनों जवान शहीद हो गए। लेकिन इसके बाज जवानों के सिर को कलम कर दिया। हालांकि इसके जवाब में भारतीय सेना ने उनकी दो पोस्टों को तबाह कर दिया है जिसमें 7 सैनिकों की मौत हो गई है।

Related posts

Marriage With Crocodile: मेक्सिको में मेयर ने की मगरमच्‍छ से शादी, वीडियो वायरल

Rahul

मोबाइल नंबर पोर्ट करने पर आपको नहीं मिलेंगे बेनिफिट्स, TRAI ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को दिए ये सख्त निर्देश

Saurabh

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 41 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे

Vijay Shrer