featured यूपी

योगी जी को CM बनाने के लिए नहीं दी गई सत्ता : अमित शाह

AMIT SHAH WORKING 1 योगी जी को CM बनाने के लिए नहीं दी गई सत्ता : अमित शाह

लखनऊ। भाजपा कार्यसमिति की बैठक का मंगलवार (2-5-17) को दूसरा और आखिरी दिन है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा लेंगे। इस कार्यसमिति बैठक की शुरुआत उत्तर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई थी जिसका समापन शाह करेंगे। इस बैठक में अमित शाह ने ना केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरहना की बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2014 की जीत के बाद भी कार्यकर्ता आराम से नहीं बैठे। इस समय भाजपा का 17 राज्यों में शासन है।

AMIT SHAH WORKING 1 योगी जी को CM बनाने के लिए नहीं दी गई सत्ता : अमित शाह

  • मोदी सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाया
  • पीएम की आवाज सुनने के लिए 6-6 महीने इंतजार करना पड़ता था
  • यूपीए के पीएम को कोई मंत्री भी पीएम नहीं मानता था
  • मोदी जी ने गरीब महिलाओं को चूल्हा दिया
  • हमने यूरिया के दाम घटाए
  • 7 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए
  • एसपी और बीएसपी के शासन में कानून व्यवस्था के चिथड़े उड़े

AMIT SHAH WORKING MEETING योगी जी को CM बनाने के लिए नहीं दी गई सत्ता : अमित शाह

  • कार्यकर्ता को जीत के बाद विनम्र होना चाहिए
  • यूपी में योगी जी को CM बनाने के लिए सत्ता नहीं मिली है
  • यूपी में जातिवाद और परिवारवाद राजनीति शुरु
  • भाजपा की सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है
  • यूपी के हालात बदलने के लिए जनादेश मिला है
  • पिछली सरकारों में यूपी में था गुंडाराज
  • यूपी में संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी भाजपा की है
  • हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया
  • यूपी में व्यवस्था परिवर्तन के लिए मिला वोट
  • भाजपा के कार्यकर्ता एसपी और बीएसपी जैसे नहीं
  • जीत से जिम्मेदारी का एहसास होगा
  • भाजपा देशभक्त कार्यकर्ताओं का संगठन हैं
  • हार-जीत आती रही पार्टी को कुठ नहीं होगा
  • हम सरकार बनाने के लिए राजनीति में नहीं आए
  • 11 करोड़ सदस्यों की पार्टी है भाजपा
  • देश की 70 फीसदी जनता पर भाजपा का शासन
  • 17 राज्यों में बीजेपी का शासन
  • 2014 की जीत के बाद भी हमारे कार्यकर्ता बैठे नहीं
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर काम किया
  • BJP कार्यसमिति में अमित शाह कर रहे हैं संबोधन

Related posts

भ्रष्ट सरकार को फिर से नहीं चुनेगी जनता : अमित शाह

Rani Naqvi

महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यकारिणी घोषित, रेशू भाटिया बनीं कोषाध्यक्ष

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश, डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Neetu Rajbhar