featured देश

ATM से निकले 500 रुपये के नोट से गायब हुई गांधी की तस्वीर

500 NOTE 2 ATM से निकले 500 रुपये के नोट से गायब हुई गांधी की तस्वीर

मुरैना। नोट बैन के बाद दिल्ली की एक बैंक से प्लास्टिक के 2000 के नोट निकलने के बाद अब मध्य प्रदेश के मुरैना से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां पर देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक से 500 रुपये के महात्मा गांधी के बिना फोटो वाला नोट निकला है। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया।

500 NOTE 2 ATM से निकले 500 रुपये के नोट से गायब हुई गांधी की तस्वीर

हालांकि ये नकली नोट है या फिर मिस प्रिंट की वजह से ऐसा हुआ है इस बात का पता नहीं चल पाया है। ये घटना मध्यप्रदेश के मुरैना की है जहां पर एक शख्स एटीएस से पैसे निकालने पहुंचा। उसने एटीएम से पैसे निकाले तो 500 रुपये के नोट निकले। जिस पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई नहीं थी। इस मामले की तस्वीर सामने आई है जिसमें एक शख्स हाथ में चार नोट लिए हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि इस व्यक्ति ने मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है।

इससे पहले 23 अप्रैल को शिवहर के किसान पुरुषोत्तम नागर एसबीआई एटीएमस से पैसा निकालने गए थे तो उसमें 2,000 के नोट से गांधी जी की तस्वीर गायब मिली थी। जिसके बाद किसान ने बैंक में जाकर नोट दिखाया तो पता चला कि नोट फर्जी है और प्रिटिंग मिस्टेक की वजह से ऐसा हुआ है।

Shipra ATM से निकले 500 रुपये के नोट से गायब हुई गांधी की तस्वीर (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

UP के 16 शहरों में वायु प्रदूषण पर जल्द लगेगी लगाम, जानिए कैसे

Aditya Mishra

भारत और आस्ट्रेलिया फिन-टेक एवं लॉजिस्टिक्स, में सहयोग कर परस्पर विशेषज्ञता का लाभ ले सकते हैं-राष्ट्रपति

mahesh yadav

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर इन मशहूर क्रिकेटरों ने जताया दुख, ट्विट कर दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi