देश

दो हिस्सों में बंट गई ‘आप’, कुमार को मिलेगी पार्टी की कमान ?

kejriwal kumar weshwash दो हिस्सों में बंट गई 'आप', कुमार को मिलेगी पार्टी की कमान ?

नई दिल्ली। दिल्ली निगम चुनावों में शिकस्त मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ राजनेता पार्टी को अलविदा कहने में लगे हुए है और अब केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है। एक धड़ केजरीवाल को संयोजक बनाए रखना चाहता है को दूसरा हिस्सा अब ये चाह रहा है कि आप की कमान कुमार विश्वास को सौंप दी जाए।

kejriwal kumar weshwash दो हिस्सों में बंट गई 'आप', कुमार को मिलेगी पार्टी की कमान ?

इसी सिलसिले में आप पार्टी के कई विधायक शनिवार को आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने भी पहुंचे।

वहीं कुमार विश्वास ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक रहें, मैं भी पार्टी में रहूंगा।’ हालांकि इससे पहले पंजाब और दिल्ली के चुनाव में करारी हार मिलने के बाद अब ये सवाल उठने लगे है कि कुमार विश्वास ने इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार क्यों नहीं किया? अब एमसीडी में पार्टी की हार के बाद खुद विश्वास ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठा दिये हैं और कहा कि केवल ईवीएम से हार गए! ये अपने से मुंह चुराना होगा।

Related posts

अगले महीने से यात्रियों पर COVID यात्रा प्रतिबंध हटाएगा अमेरिका, CORONA रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिल सकेगा प्रवेश

Saurabh

गोरखपुर मामले में स्थानीय डीएम ने पेश की जांच रिपोर्ट, जाने कौन है दोषी

Rani Naqvi

Naxalites Attack In Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलवादी ने सीएएफ के जवान की हत्या

Rahul