featured यूपी

योगी के मंच पर दिखे हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी, भाजपा में होंगे शामिल!

yogi 9 योगी के मंच पर दिखे हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी, भाजपा में होंगे शामिल!

गोरखपुर। यूपी की कमान संभालते ही अपराधियों के हौलसे पस्त करने वाले योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम के गोरखपुर दौरे के दौरान सब कुछ तो ठीक था लेकिन अचानक से योगी के मंच पर वो शख्स दिखा जिसे देकर सब दंग रह गए। वो शख्स था अमनमणि त्रिपाठी का, ये नाम यूपी में सियासत में अमनमणि का नाम काफी जाना पहचाना है। पहला तो राजनीतिक ग्लियारों में दूसरा अपराध में भी। जी हां अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है।

yogi 9 योगी के मंच पर दिखे हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी, भाजपा में होंगे शामिल!

सड़कों पर लगावाए पोस्टर

अमनमणि सिर्फ योगी के साथ मंच ही मौजूद नहीं बल्कि उनका स्वागत करने के लिए गोरखपुर की सड़कों पर पोस्टर भी लगावाएं। पोस्टर में सीएम योगी के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमनमणि जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं और इस बार नौतनवां से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं।

पत्नी की हत्या का गंभीर आरोप

कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या में अमरमणि त्रिपाठी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं। जबकि बेटे अमनमणि त्रिपाठी पर भी पत्नी सारा की हत्या का आरोप है। इस मामले में अमन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, हांलाकि ये मामला अभी सीबीआई के पास है और जांच जारी है।

पत्नी की हत्या के बाद अमनमणि ने दावा किया था कि दिल्ली जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनकी पत्नी सारा की हादसे में जान चली गई।हालांकि सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि अमनमणि ने खुद पत्नी का गला दबाकर हत्या की।

क्या था पूरा मामला

इस पूरे मामले में 9 जुलाई 2015 को सितारगंज इलाके में हाइवे पर लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना में सारा की मौत हो गई थी। इस संदिग्ध घंटना में कार चला रहे अमनमणि को खंरोच तक नहीं आई थी जबकि सारा की मौत हो गई थी। दुर्घटना के हालात देख सारा के परिवार को घटना पर संदेह हुआ । जिसके बाद अमन के खिलाफ उन्होने इस मामले की तहरीर दी। साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की गम्भीरता को देख घटना के सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी।

सवालों के घेरे में आएगी सरकार

योगी के अमनमणि के साथ मंच साझा करने के बाद इस बात की अटकलें तो तेज हो गई हैं कि वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं। साथ ही योगी के वादों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या जिस योगी सरकार ने पहले दिन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया वो एक अपराधी को अपने साथ लेकर चलेगी?

Related posts

फोन टैपिंग मामले में पीएम सख्त, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

bharatkhabar

Himachal Election: हिमाचल में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस में आपसी कलह पर ली चुटकी

Neetu Rajbhar

खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आए पसंद, कहा काफी मजेदार हैं

mohini kushwaha