featured देश

CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

RAJNATH SINGH RAMAN SINGH CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रायपुर में की। इस कॉन्फ्रेंस में राजनाथ सिंह से नक्सलियों के हमले की निंदा की और 25 जवानों को शहीद होने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। नक्सली गरीबों के सबसे बड़े दुश्मन है और वो उनके विकास की राह में रोड़ा बने हुए है। ये एक सोची समझी हत्या है। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि आने वाले 8 मई को दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है जहां पर कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

RAJNATH SINGH RAMAN SINGH CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

राजनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेस की अहम बातें:-

  • नक्सली विकास की मुहिम के खिलाफ
  • सीआरपीएफ के नेृत्तव पर सवाल नहीं
  • इस समय किसी पर दोष लगाना गलत
  • जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा
  • बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी
  • 8 मई को दिल्ली में गृहमंत्रालय ने बैठक बुलाई है
  • नक्सलियों को कमयाब नहीं होने देंगे
  • आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन नक्सली
  • नक्सली गरीबों के सबसे बड़े दुश्मन
  • राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे
  • सुकमा में कायराना हमला है
  • सुकमा हमला सोची समझी हत्या है
  • सुकमा में नक्सली हमला निंदनीय

Shipra CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

जानें मुलायम सिंह यादव का ‘हर बूथ पर यूथ’ अभियान की ये ख़ास बातें

Kalpana Chauhan

सेना की बड़ी कामयाबी, सोपोर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

shipra saxena

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

Pradeep sharma