राजस्थान

आसाराम केस : बचाव पक्ष के गवाह ने दर्ज कराया अपना बयान

Asaram आसाराम केस : बचाव पक्ष के गवाह ने दर्ज कराया अपना बयान

जोधपुर। आसाराम पर गुरुकुल में नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसी को लेकर आसाराम पर अनुसूचित जाती, जनजाति की विशेष अदालत में केस चल रहा है। केस की नियमित रुप सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के गवाह ब्रजेश कुमार ने अपना बयान दर्ज किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी।

Asaram आसाराम केस : बचाव पक्ष के गवाह ने दर्ज कराया अपना बयान

ये समज भी जाएगा गुजर

आसाराम ने कोर्ट के बाहर मीडियाकर्मियों के सामने कहा कि समय एक जैसा नहीं रहता, और कैसा भी हो गुजर ही जाता है। वहीं उदयमंदिर थाने में दर्ज प्रकरण में अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या तीन की अदालत में चार्ज आदेशित किया गया है।

आसाराम के खिलाफ चलेगा मुकदमा

अगली सुनवाई में कोकोर्ट ने पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट में से भारतीय दण्ड संहिता की धारा 384 को हटाते हुए अन्य धाराएं 352, 355, 117, 189, 120-बी व 66 आईटी एक्ट को बरकरार रखा है। अब इन धाराओं में आसाराम के खिलाफ मुकदमा चलेगा। इस मामले में अगली सुनवाई छह मई को होगी।

Related posts

विधानसभा में जोर से बोलने पर आहूजा को कटारियां ने टोका, साइलेंसर नहीं लगा सकता

Vijay Shrer

राजस्थान में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रविवार सुबह तक 210 केसेज पॉजीटिव निकले

Shubham Gupta

राजस्थान चुनाव: ईवीएम में खराबी के कारण केंद्रीय मंत्री को भी करना पड़ा इंतजार

mahesh yadav