Breaking News featured देश

केजरीवाल ने पूरे परिवार से साथ सिविल लाइंस में डाला वोट

ARVIND KEJRIWAL केजरीवाल ने पूरे परिवार से साथ सिविल लाइंस में डाला वोट

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों में वोटिंग जारी है और सुबह से ही वीवीआईपी लोगों को बूथ पर वोट डालने का सिलसिला जारी है। सुबह 9 30 बजे के करीब दिल्ली के उममुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो वोट डाला तो कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस में वोट डालने गए।

ARVIND KEJRIWAL केजरीवाल ने पूरे परिवार से साथ सिविल लाइंस में डाला वोट

केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता के अलावा बाकी सदस्य भी मौजूद थे। वोट डालने के बाद पूरे परिवार ने कैमरे सामने स्याही वाली उंगली भी दिखाई। वहीं जब मीडिया ने केजरीवाल से वोट के बारे में पूछा तो उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की लेकिन किसी और सवाल का जवाब देने से कतराते नजर आए।

बता दें कि दिल्ली के तीनो नगर निगमों की 270 वार्डो पर रविवार (23-4-17) को वोटिंग की जा रही है। इस इलेक्श में 2537 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है जो कि आज ईवीएम में कैद हो जाएगी,जिसका फैसला 26 अप्रैल को होगा।

Shipra केजरीवाल ने पूरे परिवार से साथ सिविल लाइंस में डाला वोट (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

लाइन में लगकर टिकट लेने को कहा तो जीआरपी जवान को पीट दिया

bharatkhabar

कश्मीर पर विवादित टिप्पणी के बाद मालदीव की सफाई, बोले- ये भारत-पाक के बीच का मुद्दा

rituraj

उत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन

mahesh yadav