Breaking News featured देश

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट

manish sisodia vote मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट

नई दिल्ली। 270 वार्डों पर मतदान सुबह से ही जारी है और लोग बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। इसी क्रम में दिल्ली के कई पोलिंग बूथ पर वीवीआईपी भी वोट डालने आए और लोगों से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पांडव नगर पोलिंग बूथ पर आए और लाइन में लग कर वोट डाला।

manish sisodia vote मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट

वोट डालने के बाद सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट डाला है। मैं लोगों से बस यही कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें उनके आसपास की गंदगी परेशान करती है , चिकनगुनिया और डेंगू से छुटकारा पाना है तो आगे आए और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। भाजपा ने बीते 10 सालों से भ्रष्टाचार फैला रखा है उसे खत्म करने में सहयोग दें।

manish sisodia मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट

बता दें कि एमसीडी चुनाव में 270 वार्डों पर 2537 उम्मीदवारों की किस्तम दांव पर लगी है। जिनमें से सबसे ज्यादा 1004 प्रत्याशी नॉर्थ एमसीडी में है। इसके बाद साउथ एमसीडी में 985 और ईस्ट एमसीडी में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके।

Shipra मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट (शिप्रा सक्सेना)

 

Related posts

ये हैं सुषमा स्वराज के पति की पसंददीदा नेता, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Rani Naqvi

खुलासा: पीएम मोदी समेत विश्व के ज्यादातर नेताओं के फॉलोअर्स फर्जी

lucknow bureua

सेना में गोला बारूद ही नहीं जवानों-अफसरों की भी कमी: कैग रिपोर्ट

Rani Naqvi