दुनिया

मेक्सिको में तूफान ‘अर्ल’ से 38 की मौत

storm मेक्सिको में तूफान 'अर्ल' से 38 की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘अर्ल’ से मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। मेक्सिको के प्यूबला में रविवार दोपहर तक तूफान से 28 लोगों की मौत हो गई जिसमें 15 बच्चे हैं जबकि वेराक्रूज में रविवार को तूफान से 10 की मौत हो गई।

storm

नागरिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर डुआर्टे ने कहा कि प्रशासन नदियों के जलस्तरों पर लगातार नजर बनाए हुए है। देश की प्रमुख नदियों के आसपास के क्षेत्रों से दर्जनभर लोगों को पहले से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

तूफान ने मेक्सिको में तबाही मचाने से पहले होंडूरास और बेलिज में भी दस्तक दी थी।

Related posts

बगदाद बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत, कई घायल

bharatkhabar

इसरो ने लॉन्च किया PSLV-C38, 14 देशों के 31 सैटेलाइट भेजे एक साथ

Srishti vishwakarma

अर्थशास्त्र के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान के लिए अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों को नोबेल पुरस्कार

rituraj