दुनिया

मेक्सिको में तूफान ‘अर्ल’ से 38 की मौत

storm मेक्सिको में तूफान 'अर्ल' से 38 की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘अर्ल’ से मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। मेक्सिको के प्यूबला में रविवार दोपहर तक तूफान से 28 लोगों की मौत हो गई जिसमें 15 बच्चे हैं जबकि वेराक्रूज में रविवार को तूफान से 10 की मौत हो गई।

storm

नागरिक सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर डुआर्टे ने कहा कि प्रशासन नदियों के जलस्तरों पर लगातार नजर बनाए हुए है। देश की प्रमुख नदियों के आसपास के क्षेत्रों से दर्जनभर लोगों को पहले से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

तूफान ने मेक्सिको में तबाही मचाने से पहले होंडूरास और बेलिज में भी दस्तक दी थी।

Related posts

फ्रांस भारत को समय पर राफेल देगा, 36 राफेल विमानों की खरीद का किया था सौदा

Rani Naqvi

चीन में 6.1 की तीव्रता के साथ आया भूकंप, हादसे में 4 की मौत, 14 हुए घायल

Rahul

पाक के क्वेटा में सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 57 की मौत कई घायल

shipra saxena