यूपी

योगी सरकार के आदेशों के बाद बिजली विभाग में दौड़ा ‘करंट’

power योगी सरकार के आदेशों के बाद बिजली विभाग में दौड़ा 'करंट'

मेरठ। उत्तर प्रदेश के सिंहासन पर योगी आदित्यनाथ के बैठते ही उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में करंट सा दौड़ गया है। बिजली विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। बात करें पश्चिम उत्तर प्रदेश की तो यहां लगातार छापेमारी से जहां लोगों में हड़कंप है।

power योगी सरकार के आदेशों के बाद बिजली विभाग में दौड़ा 'करंट'

वहीं अभी तक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। पीवीवीएनएल ने मेरठ में छापेमारी के बाद लोगों को कनेक्शन बांटने के लिए कैंप लगाया है। इस कैंप में कनेक्शन लेने वालों की भी भारी भीड़ है। लेकिन लोगों ने आरोप भी लगाया की अधिकारी रिश्वत लेकर कनेक्शन दे रहे हैं।

जिस पर आज कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन पुलिस और बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए पहुंची। हालांकि चेकिंग के दौरान कैंप में अधिकारी काम करते मिले। लोग अपनी समस्याओं को लेकर निस्तारण करवाते हुए दिखाई दिए। अधिकारियों की माने तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा बिजली कनेक्शन देना और बिजली चोरों पर लगाम कसना ही उनका उद्देश्य है। साथ ही सरकार की मंशा यह भी है कि बिना किसी रिश्वत के लोगों को सस्ती और सुलभ बिजली उपलब्ध कराई जाए।

rp shanu bharti योगी सरकार के आदेशों के बाद बिजली विभाग में दौड़ा 'करंट' –शानू भारती, संवाददाता

Related posts

निकाय चुनाव: जाने नतीजों का रूझान, बीजेपी ने कितने शहरों में दर्ज की जीत

Rani Naqvi

लखनऊ: दशहरी आम से गायब हो रही मिठास, जांच करने पर हुआ खुलासा

Shailendra Singh

चिलुआताल के पानी को शुद्ध करने में मददगार होगा गोरखपुर खाद कारखाना

Aditya Mishra