featured Breaking News देश

हिमाचल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 44 लोगों के मरने की आशंका

accident हिमाचल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 44 लोगों के मरने की आशंका

शिमला। हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामाने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मुसाफिरों से भरी बस शिमला के पास टोंस नदी में गिर गई है जिसमें 44 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने नदी में कई लाशों को बहते हुए देखा है। जहां पर ये हादसा हुआ है वो खाई करीबन 1500 फिट गहरी बताई जा रही है।

accident हिमाचल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 44 लोगों के मरने की आशंका

ये घटना शिमला जिले के नेरवा इलाके में हुई। कहा जा रहा है कि इस बस में 56 लोग सवार थे। हालांकि सूचना मिलते ही राहत और बचाव काम जारी है। खबरों की मानें तो बस के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया था जिस वजह से बस रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। फिलहाल अभी मरने वालों की संख्या कितनी है इसके बारे में किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। लेकिन ये आशंका जताई जा रही है कि कई लोग पानी के बहाव में बह सकते है।

Related posts

लश्कर कमांडर अबु इस्माइल बना सेना की गोली का शिकार, अमरनाथ हमले का था मास्टरमाइंड

Pradeep sharma

सेना से खौफजदा आतंकी संगठनों ने घाटी में बदला अपना तरीका

piyush shukla

पीएम मोदी ने की गहलोत की तारीफ, भड़के पायलट , बोले पीएम कर चुके हैं गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ

Rahul