featured देश

मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई होता है नाराज : पीएम मोदी

pm modi 1 4 मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई होता है नाराज : पीएम मोदी

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरते में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। अनावरण करने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि खेडू परिवार के संस्कार बहुत ऊंचे है मैं उन्हीं के बीच पला बड़ा हूं। मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई नाराज होता है। हमनें 700 दवाईयों के दाम तय किए है क्योंकि आरोग्य सेवा देना सरकार की जिम्मेदारी है।

pm modi 1 4 मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई होता है नाराज : पीएम मोदी

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

  • गांव से लगाव समाज का उत्तम लक्ष्य
  • समाज की भलाई में काम हो रहे हैं
  • सरकारों से नहीं जनता से देश चलता है
  • हमारा देश जनसेवा के भाव से चलता है
  • खोज-खोज कर लोगों की सेवा करने की बीड़ा सरकार ने उठाया है
  • सूरत को स्वच्छता पढ़ाने की जरुरत नहीं
  • सूरत के लिए स्वच्छता एक स्वभाव है
  • 40,000 के स्टेंट को 7,000 कराया
  • 15 साल बाद सरकार हेल्थ पॉलिसी लाई है
  • हमने 700 दवाईयों के दाम तय किए
  • गरीबों को सस्ती दवाई मिले इस पर काम किया
  • भारत सरकार ने हेल्थ पॉलिसी जारी की है
  • मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई नाराज
  • सबको आरोग्य सेवा देना सरकार की जिम्मेदारी
  • पैसों पर पसीने के अभिषेक से बनता है अस्पताल
  • अस्पताल पैसों से नहीं परिश्रम से बनता है
  • पद से कोई बड़ा नहीं होता अपनेपन से बड़ा होता है
  • ऐसा इसलिए जो काम शुरु हो उसे खत्म भी करना चाहिए
  • मैं कहता था जिसका शिलान्यास करुंगा उसका उद्धाटन भी करुंगा
  • पहले घरों में बारिश होने की चर्चा होती थी
  • आपके बड़े काम का देश को पता होना चाहिए
  • सूरत में मुझे पहले वाला अपनापन मिला
  • खेडू परिवार के बीच पला बड़ा हूं
  • ये लोग गांव की मिट्टी खाकर बड़े हुए है
  • खेडू परिवार के संस्कार देखने वाले है
  • गुजरात के खेडू परिवार के संस्कार बहुत ऊंचे है

Related posts

सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

shipra saxena

इलाहाबाद का नया नाम होगा प्रयागराज , यूपी कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी

rituraj

BSSC Exam: Ist इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा की तिथि स्थगित होने से प्रतियोगियों में बढ़ी बैचेनी, जानें क्या है नई तारीख

Trinath Mishra