featured देश

सेना प्रमुख बिपिन रावत से बोली महबूबा, डंडे से नहीं निकलेगा हल

mahbooba mufti सेना प्रमुख बिपिन रावत से बोली महबूबा, डंडे से नहीं निकलेगा हल

नई दिल्ली। कश्मीर में भड़की हिंसा के बीच महबूबा मुफ्ती ने सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सेना की गाड़ी के आगे बंधे युवक का मुद्दा उठाया। साथ ही इस पूरे मामले में जांच की मांग की।

mahbooba mufti सेना प्रमुख बिपिन रावत से बोली महबूबा, डंडे से नहीं निकलेगा हल

सेना प्रमुख से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा डंडे से इस समस्या का समाधान निकालना मुश्किल है। हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया गया। सेना की जीप के आगे युवक की पहंचान हो गई है। इसका नाम फारुक डार है और उसकी उम्र महज 36 साल है।

ये है पूरा वीडियो मामला?

– दरअसल श्रीनगर में जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिस पर बवाल मचा हुआ है।

– कहा जा रहा है सेना के अधिकारियों ने जांच दल को बताया कि उपचुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर सुरक्षा में लगे आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस ने भीड़ से उन्हें बचाने के लिए कल किया क्योंकि भीड़ उन्हें मारने पर ऊतारु थी।

-कांडीपुरा से सैन्य काफिला पहुंचा और उसने 36 साल के फारुक डार को सैन्य जीप से बांध दिया।

-इस पूरी घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया।

-कहा जा रहा है कि जांच के दौरान डार ने बताया कि वोट डालने के बाद वो किसी की मइय्यत में शामिल होने जा रहा था तभी उसे बीच में से उठा लिया गया।

ऐसी भी खबरें आ रही है कि सेना ने पथराव करने वालों के खिलाफ डार को जीप के आगे बांधकर बचने के लिए इस्तेमाल किया।

जानिए इस पूरे मामले पर उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

Related posts

पश्चिम बंगाल: BJP में शामिल हुए TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

आंध्र प्रदेश: कृष्णा नदी में डूबने से 5 छात्र समेत शिक्षक की मौत

Rahul

नोएडा में पति की मौत की खबर सुन महिला ने बेटी संग की आत्महत्या, जाने क्या है मामला

Rani Naqvi