featured देश

अमेरिका के अफगानिस्तान बम हमले में 36 आतंकियों का खात्मा!

bomb attack अमेरिका के अफगानिस्तान बम हमले में 36 आतंकियों का खात्मा!

वॉशिंगटन। आईएसआई आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए अमेरिका ने गुरुवार (13-4-2017) देर रात अफगानिस्तान के नरसंहार में बम गिराया। कहा जा रहा है कि इस जगह पर आतंकी हमले में मुख्य तौर पर सुरंगों को निशाना बनाया गया जहां पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पनाह ले रखी थी। अब अफगानिस्तान ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है।

bomb attack अमेरिका के अफगानिस्तान बम हमले में 36 आतंकियों का खात्मा!

अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका ने गैर परमाणु बम जीबीयू-43 से हमला किया था। ये अमेरिका का ISIS के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इसके साथ ही मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो अमेरिकी बम हमले में 36 आतंकियों का खात्मा हुआ है।

जानिए अमेरिका ने कैसे किया ISIS के ठिकानों पर हमला?

-अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नरसंहार में सबसे बड़ा गैर परमाणु हमला किया है।

-इसका वजन 9,797 है जिसकी वजह से इसे ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ कहा जाता है।

-अमेरिकी समय के मुताबिक ये हमला गुरुवार (13-4-2017) देर शाम 7:32 पर किया गया।

-इस बम के जरिए उन सुरंगों को निशाना बनाया गया जहां पर आतंकियों ने ठिकाने बनाए हुए थे।

 

Related posts

यूपी में पत्रकारों पर आफत: योगी से सम्बंधित वीडियो चलाने पर एमडी सहित तीन पत्रकार गिरफ्तार

bharatkhabar

हिंदू नाम बताकर डासना के देवी मंदिर में घुसे ये दोनों शख्स, बैग से बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री

Shailendra Singh

आतंकियों ने दीवार पर लिखा एजीएस, पुलवामा हमले को बताया अफलज की मौत का इंतकाम

Rani Naqvi