देश राज्य

आतंकियों ने दीवार पर लिखा एजीएस, पुलवामा हमले को बताया अफलज की मौत का इंतकाम

terrorist, graffiti, blood, afzal guru, inteqaam, police line, pulwama

श्रीलंका। बीते रविवार को हुए पुलवामा में पुलिस लाइन पर हुए आतंकी हमले को आतंकियों ने अफजल गुरू की मौत का इंतकाम बताया है। आतंकियों ने इसका खुलासा घटनास्थल पर एक दिवार पर लिखे मेसेज से हुआ है। जिसे उर्दू और इंग्लिश में लिखा गया। आतंकियों ने इन दो भाषाओं लिखा कि अफजल की मौत का इंतकाम जिससे ये साफ जाहिर होता है कि रविवार को पुलवामा में हुए हमले में आतंकियों का हाथ था। मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

terrorist, graffiti, blood, afzal guru, inteqaam, police line, pulwama
terrorist graffiti blood afzal guru

बता दें कि दीवार पर लिखे एजीएस का मतलब अफजल गुरू स्क्वायर है। इस आत्मघाती दस्ते का गठन जैश-ए-मुहम्मद सरगना मौलाना अजहर मसूद ने किया था। जैश-ए-मुहम्मद ने संसद पर हमला किया था। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुर को 13 फरवरी साल 2013 में तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी और आतंकियों की कहना है कि पुलवामा पर हमला उसी का प्रतिशोध है। पुलवामा के एसएसपी का कहना है कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मुहम्मद के थे।

वहीं आपको बताते चलें की जैश-ए-मुहम्मद के स्क्वायर अफजल गुरू ने और भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। इसमें पांच दिसंबर 2014 को कश्मीर में मौहरा, उड़ी में स्थित एक सैन्य शिविर पर हमला,नवंबर 2015 में उत्तरी कश्मीर के टंगडार सेक्टर में सैन्य शिविर पर हमला, पठानकोट एयरबेस पर दिसंबर 2015 में हुए आतंकी हमला और गत दिसंबर 2016 में जम्मू के निकट नगरोटा में सैन्य प्रतिष्ठान पर हुए हमले में भी जैश का अफजल गुरु स्क्वायड ही शामिल था।

Related posts

कोरोना का संकट बढ़ने के कराण जुलाई में नहीं होगी cbsc बोर्ड, NEET और JEE की परीक्षाएं

Rani Naqvi

भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य के सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

mahesh yadav

त्रिपुरा विधानसभा में स्पीकर का मेस लेकर भागे टीएमसी विधायक

Rahul srivastava