Breaking News featured Uncategorized देश

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

सद्ग ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

नई दिल्ली।  हैदराबाद हाउस में संयुक्त वार्ता को संबोधित करने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मेट्रो यात्रा करते हुए दिल्ली के मंडी हाउस से अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। मोदी-टर्नबुल मेट्रो में सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। आपको बता दें कि इस मेट्रो के यात्रा के दौरान कि कोई रुट डाईवर्जन नहीं किया गया था।

सद्ग ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

बताया जा रहा है कि दोनों प्रधानमंत्री के मेट्रो सफर के बारे में कोई प्री प्लान नहीं था, इसलिए जिन जिन स्टेशनों पर मेट्रो रुकी वहां पर लोग प्रधानमंत्री के तस्वीर लेते हुए नजर आए। दोनो पीएम अक्षरधाम मेट्रो से उतरने के बाद अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और पूरे भारतीय रीति रिवाज के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी प्रोटोकॉल के बिना निकल पड़े, इससे पहले हाल ही में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को भी रिसीव करने पीएम मोदी बिना रुट डाईवर्जन के पहुंचे थे। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पीएम प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए बच्चों से मिलने पहुंचे थे।

Pm selfie ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री को लेकर दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन पर चलने वाली ट्रेन की सवारी की। दोनों मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर 4.07 बजे ट्रेन में सवार हुए और अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन पर 4.16 बजे पहुंचे। दोनों ही राष्ट्राध्यक्षों ने सामान्य यात्री मेट्रो में सवारी की। मेट्रो में दोनों प्रधानमंत्रियों के अलावा आम लोग भी सवार थे। दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने बाकायदा मेट्रो टिकट (टोकन) लेकर सवारी की। मोदी-टर्नबुल की मेट्रो यात्रा के दौरान ट्रेन जिस जिस स्टेशन से गुजरी, वहां लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Related posts

हरियाणा में हुई हिंसा पर मन की बात में बोले पीएम मोदी

piyush shukla

सीएम रावत ने किया अगस्तमुनि नगर पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण

piyush shukla

जाने गणतंत्र दिवस की परेड में किन राज्यों को मिली झांकियां निकालने की इजाजत

Rani Naqvi