यूपी

मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण, फिरौती के लिए 80 लाख की मांग

rensom मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण, फिरौती के लिए 80 लाख की मांग

मेरठ। मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण होने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने  छात्रों के मोबाइल से ही फोन करके 8000000 रूपए की फिरौती मांगी है । फिरौती की मांग के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिसके बाद अब परिजन आला अधिकारियों से मिलने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं । लेकिन अधिकारी  परिजनों को दिल्ली का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे है ।

rensom मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण, फिरौती के लिए 80 लाख की मांग

मामला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम दिसोर का है। जहां बाबर और सद्दाम नाम के दो युवक जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में पढ़ते हैं । कल शाम अपने घर से यह दोनों यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकले  जिसके बाद इनका अपहरण हो गया। परिजनों की माने तो यह लोग दिल्ली पहुंचे ही नहीं ।जब जांच पड़ताल की गई तो आज दोपहर सद्दाम के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं का फोन आया। जिसमें उन्होंने 8000000 रुपए की फिरौती की मांग की है। बच्चों के अपहरण  की सूचना पर परिजनों के हाथ पैर फूल गए हैं। परिजन देर रात एसएसपी मेरठ से गुहार लगाने के लिए उनके घर पहुंचे। जहां एसएसपी मेरठ में इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। और फ़ोन को सर्विस लांस पर लगवाते हुए पूरी मदद करने की बात कही।

rp shanu bharti मेरठ के 2 छात्रों का दिल्ली में अपहरण, फिरौती के लिए 80 लाख की मांग -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

Related posts

Agra: खत्म हुई बीजेपी की संगठनात्मक बैठक, जेपी नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश में हो सकेगा दुर्गा पूजा का आयोजन, योगी ने दिये आदेश

Trinath Mishra

संदिग्ध आतंकी साजिश के भंडाफोड़ पर मायावती ने खड़े किए सवाल

Shailendra Singh