featured देश

अब नहीं लगाने पड़ेंगे PF ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऐप से कर सकते हैं क्लेम

EPFO OFFICE YA PF OFFICE अब नहीं लगाने पड़ेंगे PF ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऐप से कर सकते हैं क्लेम

नई दिल्ली। कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही आप पीएफ को मोबाइल ऐप के जरिए निकाल सकते है। इस ऐप का नाम उमंग रखा गया है इसकी जानकारी श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने लिखित रुप से लोकसभा में दी।

EPFO OFFICE YA PF OFFICE अब नहीं लगाने पड़ेंगे PF ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऐप से कर सकते हैं क्लेम

किसी भी कर्मचारी के लिए पीएफ एक मुश्त रकम होती है। जिसे वो ऑर्गेनाइनजेशन छोड़ने के बाद अप्लाई करता है। लेकिन अब आपको अपनी मेहनत की कमाई के को क्लेम करने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि कुछ ही दिनों के अंदर अब आप उसे घर बैठे ही क्लेम कर सकेंगे। इस ऐप के बारे में लोकसभा में बंडारु ने लिखित पत्र दिया है। उन्होंने इस ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप्लीकेश को नए दौरे के यूनिफाइड मोबाइल ऐप उमंग के साथ जोड़ा गया है। ताकि किसी को भी दावा ऑनलाइन के जरिए मिल सके। फिलहाल ये आप किस तरीके से पूरा काम करेगी और कब तक शुरु होगी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

मंत्री ने सदन को बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि फंड ने टैक्नोलॉजी को अपग्रेड करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटरिंग पुणे को तकनीकी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। साथ ही बताया कि ईपीएफओ अपने तीन केंद्रीय डाटा केंद्रों दिल्ली, गुरुग्राम और सिंकदरबाद को आधुनिक उपकरणों से लैस कर रहा है। एक सीनियर अधिकारी की दी गई जानकारी के अनुसार ईपीएफओ ने देशभर में 123 कार्यालयों में से 110 को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा था कि सुविधा शुरु करने से सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ना तकनीकी रुप से जरुरी है।

Related posts

पूरे देश में मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू हों: हार्दिक पटेल

Rahul srivastava

भ्रष्टाचार करते वक्त बालिग थे तेजस्वी- सुशील मोदी

Pradeep sharma

जीबी रोड पर ले जाने से पहले लड़की को ले जाया जाता है यहां

Srishti vishwakarma