featured बिहार

भ्रष्टाचार करते वक्त बालिग थे तेजस्वी- सुशील मोदी

tejaswi yadav, adult, tejaswi became owner, land, sushil modi

पटना। इन दिनों लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के पीछे हाथ धो कर पड़े हुए हैं। सुशील मोदी का कहना है कि तेजस्वी यादव पर लगा भ्रष्टाचार का मामला उस वक्त का है जब वह बालिग हो गए थे। होटल के बदले जमीन के मामले में बिहार के भ्रष्टाचार के मामले में फंसे तेजस्वी यादव ने दलील दी थी कि यह मामला उस वक्त का है जब वह बालिग नहीं हुए थे। सुशील मोदी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव पर बेनामी संपत्ति का यह मामला उस वक्त का है जब वह बालिग हो चुके थे।

tejaswi yadav, adult, tejaswi became owner, land, sushil modi
sushil modi

सुशील मोदी का कहना है कि नाबालिग होने की दलील देते हुए वह अपने अपराध पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सीबीआई और ईडी के छापों के बाद लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। सीबीआई और ईडी के छापेमारी के बाद बुधवार को लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने उपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की साजिश बताया है। तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी 28 साल के एक युवा से डर गई है इसलिए बीजेपी अब उनके खिलाफ साजिश रचने में लगी हुई है।

तेजस्वी ने कहा है कि उन्होंने किसी भी मामले में कोई भी गड़बड़ी नहीं की है और उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को इस सब के लिए करारा जवाब मिलेगा। तेजस्वी यादव ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि साल 2004 में वह 13-14 साल के थे। उन्होंने कहा है कि इस उम्र में वह घोटाला कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस उम्र में उनकी मूंछे तक नहीं आई थी। तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी की नीति हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ ही रही है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी की नीति हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रही है।

वही सुशील मोदी ने सवाल किया है कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 115 करोड़ रुपए की कीमत वाले चार मंजिला मकान उनका है या नहीं। साथ ही तेजस्वी यादव पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा है कि वह यह ऐलान करें कि प्रेमचंद्र गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कंपनी करोड़ों की जमीन को उन्हें नहीं दी है।

Related posts

उत्तर प्रदेशःचाचा ने नाबालिक भतीजी को बनाया हवस का शिकार

mahesh yadav

कन्नौज: तमंचा लेकर ससुराल पहुंचा सिरफिरा पति, पत्नी से कहा घर चलोगी या गोली खाओंगी

Shailendra Singh

कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र बोले- उत्तराखण्ड में पर्यटन तेजी से बढ़ा

Samar Khan