खेल

12 की जगह 18 अप्रैल को होगी बीसीसीआई एसजीएम की मीटिंग

BCCI 12 की जगह 18 अप्रैल को होगी बीसीसीआई एसजीएम की मीटिंग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक अब 12 की जगह 18 अप्रैल को होगी। सुप्रीम कोर्ट 17 अप्रैल को बीसीसीआई एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) की याचिका की सुनवाई करेगा, जिसमें स्पष्टीकरण देने की मांग है कि क्या अयोग्य पद धारक या राज्य संघों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में शामिल होने के लिए नामित किया जा सकता है।

BCCI 12 की जगह 18 अप्रैल को होगी बीसीसीआई एसजीएम की मीटिंग

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना ने राज्य संघों को इस बात की सूचना दी कि बुधवार, 12 अप्रैल को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है क्योंकि उन्हें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समाप्त होने तक इंतजार करना होगा।

रविवार को भी बैठक हुई थी रद्द

बता दें कि बीसीसीआई ने इसके पहले रविवार को अपनी ‘विशेष आम बैठक’ स्थगित कर दी थी। इसमें बैठक में ज्यादातर उन अनुभवी सदस्यों ने हिस्सा लिया, जो लोढ़ा सिफारिशों पर आधारित उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार अयोग्य बताए गए हैं। श्रीनिवासन, निरंजन शाह, टीसी मैथ्यू, रंजीब बिस्वाल और जी गंगा राजू -सभी 70 साल की उम्र से अधिक हैं। इन अधिकारियों ने शिरकत की जो स्पष्ट रूप से आदेश का उल्लघंन है।

 

Related posts

INDvsWIN: आखिरी टी20 मैच में भी विंडीज की हार, आखिरी गेंद में भारत ने जीता मैच

mahesh yadav

डे-नाइट टेस्ट मैच के खिलाफ बीसीसीआई, कहा इसमें कोई भविष्य नहीं

lucknow bureua

रियो ओलम्पिक : भारत को अब भी पदक का इंतजार

bharatkhabar