यूपी

ईवीएम मशीन के विरोध ने पकड़ा जोर, सड़क पर बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

meerut 6 ईवीएम मशीन के विरोध ने पकड़ा जोर, सड़क पर बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

मेरठ। विधानसभा चुनाव के बाद अब ईवीएम मशीनों का विरोध ज़ोर पकड़ रहा है , बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर ईवीएम मशीनों का ज़बरदस्त विरोध किया साथ हीभारी मात्रा में ईवीएम मशीनों की डमी को आग के हवाले कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती के आह्वान पर हर माह की 11 तारीख को ईवीएम विरोध दिवस के रूप में मनाने की अपील की है । ऐसे आज 11 तारीख को सैकड़ो बसपाइयों ने प्रदर्शन किया है ।

meerut 6 ईवीएम मशीन के विरोध ने पकड़ा जोर, सड़क पर बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बसपा के कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुंडागर्दी, बसपा के एक पक्ष ने जैसे ही अम्बेडकर चोक पर नसीमुद्दीन सिदिकि और अंतर सिंग राव का पुतला फूंका तो वैसे ही बीएसपी का दूसरा पक्ष लाठी डंडो के साथ मौके पर आ पहुचा। घण्टो तक दोनों पक्षो में झड़प होती रही,एक दूसरे के पीछे लाठी डंडे लेकर दौड़ते रहे लेकिन पुलिस ढुलमुल रवैया अपनाते हुए दिखी, लोग परेशान होते रहे और बसपा के लोग सड़क पर गुंडागर्दी करते रहे फ़िलहाल एक पक्ष मौके से भाग खड़ा हुआ और दूसरे को पुलिस ने समझकर शांत करा दिया।

एक तरफ धरना चल रहा है और दूसरी तरफ बड़े नेताओं के पुतले फूंके जा रहे थे, अगर पुलिस थोड़ा भी सख्ती से काम लेती तो किसी की क्या मजाल जो सड़कों पर अफसरों के ऑफिस के सामने कोई इस तरह गुंडागर्दी कर दे।

rp shanu bharti ईवीएम मशीन के विरोध ने पकड़ा जोर, सड़क पर बसपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

Related posts

आतंक का पर्याय बने शाहिद और उसके गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

piyush shukla

लखनऊ के बाद कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में भी नाइट कर्फ़्यू, तेजी से बढ़ रहे मामले

Aditya Mishra

लखनऊः बारिश आते ही सब्जियों के भाव बढ़े, फुटकर विक्रेताओं ने बताई महंगाई की वजह

Shailendra Singh