Breaking News featured देश

निगम चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों की 9 राज्यों में उपचुनाव परीक्षा

election निगम चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों की 9 राज्यों में उपचुनाव परीक्षा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत नौ राज्यों में आज एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजधानी दिल्ली में आज होने वाले उपचुनावों का निगम चुनावों परअसर पड़ सकता है।

Punjab election निगम चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों की 9 राज्यों में उपचुनाव परीक्षा

यहां हो रहे हैं मतदान

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन राज्यों में आज उपचुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं उनमें धेमाजी सुरक्षित, हिमाचल प्रदेश की धोरंज सु, मध्य प्रदेश की अटेर व बांधवगढ़ सु, पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगुड गुंडुलूपेट और झारखंड की लिटीपारा सु सीट शामिल है।

आप की साथ दांव पर

विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाली आप पार्टी के लिए आज हो रहे दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर आप पार्टी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की साख दांव पर लगी हुई है। एक तरफ इस सीट को केजरीवाल की साख से जोड़कर देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा एड़ी-चोटी का दम लगाए हुए हैं।

राजौरी गार्डन सिख-पंजाबी बहुल सीट है। चुनाव के नतीजे 13 अप्रैल को आएंगे। इसका सीधा मनोवैज्ञानिक असर 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव पर पड़ सकता है।

Related posts

योगी सरकार ने राहुल को लखनऊ और लखीमपुर खीरी जाने की नहीं नहीं दी इजाजत

Neetu Rajbhar

अध्यक्ष राहुल गांधी बोले किसानों के लिए अलग से बजट लाएगी कांग्रेस

bharatkhabar

हाईकोर्ट में जजों की नियुक्तिः सरकार ने 43 नामों को वापस भेजा

Rahul srivastava