यूपी

पीएम की पहल पर अमल, घोड़ा तांगा से एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता

100 पीएम की पहल पर अमल, घोड़ा तांगा से एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में जनता से डीजल और पेट्रोल बचाने और स्वच्छ पर्यावरण हेतु सप्ताह में एक दिन बिना डीजल और पेट्रोल वाहन के सफर करने के आह्वान के बाद से ही अब भाजपा नेता मोदी के इस अपील को स्वीकारते हुए अब ई रिक्शा और घोड़ा तांगा में सफर करने लग गए हैं ।

100 पीएम की पहल पर अमल, घोड़ा तांगा से एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता

आज बीजेपी के दर्जन भर नेता घोड़ा तांगा में सवार होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे इस दौरान बीजेपी नेताओं में फोटो खिंचाने की होड़ लग गई तभी घोड़ा जवाब दे गया। तांगे में क्षमता से ज्यादा लोग बैठने के कारण बेचारा घोड़ा सड़क से कई फुट ऊपर उछल गया और बीजेपी नेता हादसे के शिकार होते  होते  बचा।

दरअसल , बीजेपी कार्यकर्ताओं कहना है कि मोदी जी ने लोगो से सप्ताह में एक बार डीजल और पेट्रोल की गाडियो के इस्तेमाल से परहेज कर आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण बनाने में योगदान देने की बात कही है इसलिए वो संकल्प ले चुके हैं कि सप्ताह में एक दिन वो अपनी दिनचर्या ई रिक्शा या घोड़ा तांगा में सफर करेंगे ।

rp shanu bharti पीएम की पहल पर अमल, घोड़ा तांगा से एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा नेता -शानू भारती, संवाददाता मेरठ

Related posts

6 दिसंबर से पहले मथुरा बना छावनी, 144 धारा लागू, जानिए क्या है वजह

Rahul

लखनऊ: IT की रेड के बाद कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन, कहा मीडिया पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक के गन्ना किसानों से मुलाकात

Rani Naqvi