featured बिहार

सिर्फ केजरीवाल ही नहीं जेठमलानी ने इनका केस भी लड़ा फ्री!

Lalu yadav सिर्फ केजरीवाल ही नहीं जेठमलानी ने इनका केस भी लड़ा फ्री!

पटना। जेटली द्वारा केजरीवाल पर मानहानि का केस लड़ रहे मशहूर वकील रामजेठमलानी ने आज कहा कि वो गरीबों से पैसे नहीं लेते है और वो केजरीवाल का केस फ्री में लड़ रहे हैं। जेठमलानी के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसका विरोध होगा या फिर ये मामला कोई और टर्न लेगा इस पर तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन जेठमलानी के समर्थन में राजनेता उतर रहे हैं।

lalu prasad yadav सिर्फ केजरीवाल ही नहीं जेठमलानी ने इनका केस भी लड़ा फ्री!

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जेठमलानी का सपोर्ट करते हुए कहा कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है वो राजनेताओं का केस फ्री में ही लड़ते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि जेठमलानी ने उनका केस भी फ्री में ही लड़ा था।

केजरीवाल को जेठमलानी समझेंगे गरीब

केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने उनका पक्ष लेते हुए कहा है कि वो सिर्फ अमीर लोगों से ही पैसे लेते हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए जेठमलानी ने कहा कि वो गरीबों के लिए मुफ्त में काम करते हैं।

उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि यह सब अरुण जेटली का कराया हुआ है जो केस में उनके द्वारा किए गए क्रॉस इक्जामिनेशन से डर गए हैं। आगे बोलते हुए जेठमलानी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार या फिर वह (अरविंद केजरीवाल) फीस नहीं दे पाते हैं, मैं इस केस में मुफ्त में आऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनको (अरविंद केजरीवाल) को एक गरीब क्लाइंट के हिसाब से ट्रीट करेंगे।

 

Related posts

तेजस्वी यादव के पटना लौटने पर, बीजेपी ने कसा तंज, कहा अब बिहार की सेवा करो

Rani Naqvi

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कैसे होगा पठन-पाठन, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

Aditya Mishra

बिहार टॉपर्स घोटाले में रद्द हुई 68 कॉलेजों की मान्यता

piyush shukla