featured बिहार

तेजस्वी यादव के पटना लौटने पर, बीजेपी ने कसा तंज, कहा अब बिहार की सेवा करो

tejaswi yadav, tejaswi yadav resign, lalu yadav, patna, nitish kumar

तेजस्वी यादव भगोड़ा है, तेजस्वी यादव गायब हैं, जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कराने वाली भाजपा अब उन पर तंज इसलिए कस रही है

पटना। तेजस्वी यादव भगोड़ा है, तेजस्वी यादव गायब हैं, जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कराने वाली भाजपा अब उन पर तंज इसलिए कस रही है कि वह पटना वापस आ गए हैं। तेजस्वी के पटना आने के बाद भाजपा और मुखर होकर उन पर हमला कर रही है। भाजपा के सभी नेता तेजस्वी यादव के पटना लौटने पर उन्हें कई तरह के सुझाव दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि उन्हें कोरोना की जांच करा लेनी चाहिए, तो कोई कह रहा है कि उन्हें क्वारंटाइन में रहना चाहिए।

बता दें कि बीजेपी नेता और प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि खतरे में कुर्सी जानकर तेजस्वी वापस आये हैं। बिहार के लोगों ने तेजस्वी यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया है। जबकि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के शुरुआती समय से बिहार से गायब रहने के कारण ट्विटर पर लाखों लोगों ने हैशटैग ट्रेंड कराकर तेजस्वी यादव को भगोड़ा घोषित कर दिया। साथ ही इनके घोर प्रतिद्वंदी तेजप्रताप यादव ने मीडिया में तेजस्वी के गायब होने पर कहा कि तेजस्वी रहे न रहे मैं हूं। इसी घबराहट में जाती हुई कुर्सी की चिंता ने तेजस्वी यादव को वापस आने पर मजबूर होना पड़ा।

https://www.bharatkhabar.com/on-sunday-18-more-new-corona-positives-were-identified-in-the-state-of-bihar-629-total-cases/

वहीं प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के छात्रों, प्रवासी मजदूरों तथा बिहार वासियों की चिंता नहीं है बल्कि केवल अपनी कुर्सी की चिंता है, अगर बिहार की जनता भगोड़ा साबित ना करती तो तेजस्वी अभी भी वापस नहीं आते। खैर, तेजस्वी अब वापस आ गए हैं तो लगता है कि बिहार की चिंता करेंगे। बाहर रहकर तो बड़बोले बोल बोलते रहे, कोटा में फंसे छात्रों के लिये दो हजार बस देने, प्रवासी मजदूरों के लिए पचास ट्रेनों का किराए देने की बात को वह पूरा नहीं कर सके। लेकिन क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था से चिंतित तेजस्वी कम से कम सभी सेंटरों पर रहने वाले प्रवासियों के खाने पीने की व्यवस्था तो अवश्य करेंगे।

जब ट्विटर पर फजीहत हुई तो वापस आये

इधर बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो उनसे ताबतोड़ कई सवाल पूछ लिए। निखिल आनन्द ने तंज कसा और कहा कि कोरोना में युद्धरत बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव 3 माह से गायब थे। तेजस्वी देश-विदेश के किसी गुप्त जगह ऐशो-आराम फरमा रहे थे। हमलोग ने कई बार बिहार आने के लिए कहा, लेकिन नहीं माने. #तेजस्वी_भगोड़ा_है और #तेजस्वी_लापता_है ट्विटर ट्रेंड करने लगा था। अब आ गए हैं तो बिहार में भाई तेजस्वी जी का स्वागत है।

केंद्र और बिहार सरकार के नियमो का पालन करें

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा तेजस्वी यादव लॉकडाउन में भारत और बिहार सरकार का नियम का पालन करें। अब जांच- स्क्रीनिंग करायें और 21 दिन क्वारंटाइन सेंटर में बिताएं। तेजस्वी को नसीहत है कि सिर्फ जुबानी जुगाली से कुछ नहीं होगा, अब सिस्टम को फॉलो कीजिए जिससे व्यवस्था का अनुभव भी होगा।

Related posts

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शादी के कार्ड पर आई सपोर्ट सीएए लिखवाकर किया अनोखे तरीके से समर्थन

Rani Naqvi

भागलपुर : रेलवे पुलिस ने स्टेशन से पकड़ी हथियारों की खेप

Breaking News

टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, अश्विन और रोहित शर्मा हुए बाहर

Ankit Tripathi