Breaking News featured देश यूपी

योगी के आने से ‘दूसरा पाकिस्तान’ बनने से बचा यूपी : साध्वी प्राची

SADHVI PRACHI योगी के आने से 'दूसरा पाकिस्तान' बनने से बचा यूपी : साध्वी प्राची

लखनऊ। हमेशा से अपने विवादित बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राचीका एक नया बयान सामने आया है। उनका कहना है कि अगर यूपी में योगी सरकार नहीं बनती तो यूपी ‘दूसरा पाकिस्तान’ बन जाता।

SADHVI PRACHI योगी के आने से 'दूसरा पाकिस्तान' बनने से बचा यूपी : साध्वी प्राची

योगी आदित्नाथ के उत्तर प्रदेश के मुखिया बनने को हिंदुओं की जीत करार देने वाली प्राची ने अपने इस बयान में सीएम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि योगी के सत्ता संभालते ही आम लोगों के बीच उत्साह का संचार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ताधारी सरकार पुरानी सरकार के कामों की जांच कर रही है जिससे कि लोगों के सामने जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं उन्होंने यूपी में शराबंबदी की बात को दोहराते हुए कहा कि अब सूबे में शराबबंदी लागू कर देनी चाहिए।

बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ज्यादातर ऐसे बयान देती रहती है जिन पर बवाल होना तय है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि योग का विरोध करने वाले लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाएं।

शाहरुख और आमिर को पाक जाने की दे चुकी है सला

कुछ दिन पहले साध्वी प्राची ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में चल रही तल्खी के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे अपनी कला को अपने देश में ही दिखाएं, और अगर इन कलाकारों के प्रति सलमान, शाहरुख व आमिर खान सहित अन्य को हमदर्दी है तो वे भी पाकिस्तान चले जाएं। हमारे देश का खाकर पाकिस्तान से हमदर्दी नहीं चलेगी।

बोली मुस्लिम इलाकों में बंद हो बैंक और एटीएम

रुड़की में साध्वी प्राची ने कहा था कि नोटबंदी का विरोध करने वाले और सदन नहीं चलने देने वाले लोग देश के गद्दार है इन्हें पकड़कर जेल में डाल देना चाहिए। मुस्लिम इलाको में बैंक नहीं होने वाली ओवैशी के बयान पर उन्होंने कहा की सरकार को मुस्लिम इलाकों में बैंक और एटीएम दोनों को बंद कर देना चाहिए।

Related posts

नोएडा में बिल्डरों को भूमि आवंटन पर रोक

bharatkhabar

नासा की नई खोज, पहली बार सौर मंडल के बाहर खोजी CO2, ग्रह पर मिली गैस

Rahul

CM Dhami In Chennai: उत्तराखंड CM पुष्कर धामी ने चेन्नई के पार्थसारथी स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rahul