Breaking News featured बिज़नेस

15 दिनों तक बढ़ी जियो की मेंबरशिप डेट, 3 महीने तक उठाए फ्री सर्विस

jio 15 दिनों तक बढ़ी जियो की मेंबरशिप डेट, 3 महीने तक उठाए फ्री सर्विस

नई दिल्ली। अगर आप भी जियो के कस्टमर है और आपने अभी तक जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का रिचार्ज नहीं करवाया है तो आप परेशान ना हो क्योंकि अब इस समय सीमा को 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च थी लेकिन जियो ग्राहकों को ये सुविधा अब आने वाले और 15 दिनों तक मिलेगा।

jio 15 दिनों तक बढ़ी जियो की मेंबरशिप डेट, 3 महीने तक उठाए फ्री सर्विस

15 अप्रैल तक बढ़ी मेंबरशिप लेने की तारीख:-

मोबाइल इंडस्ट्री में जियो आने के बाद बाकी कंपनिओं में तहलका मच गया था जिसके चलते वोडाफोन, एयरटेल जैसी कंपनियों ने अपने टैरिफ रेट में भारी कटौती की और ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने का ऐलान किया। वहीं अब जियो की पूरी तरह से फ्री कॉलिंग और डेटा की स्कीम खत्म हो चुकी है और अब किसी भी सुविधा का लुत्फ उठाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। लेकिन अब मेंबर शिप लेने की तारीख 31 मार्च से 15 अप्रैल तक कर दी गई है जिसका ऐलान मुकेश अंबानी ने किया।

जियो कंपनी के मालिक ने बताया कि अब तक 72 मिलियन जियो कस्टमर्स ने जियो की मेंबरशिप ली है और जो अभी तक प्राइम मेंबरशिप से नहीं जुड़े है वो 15 अप्रैल तक 99 रुपये देकर इसे ज्वाइन कर सकते है। इसके बाद 303 रुपये का या फिर कोई और प्लान लेकर आगे की सर्विसेज ले सकते है।

jio mukesh 15 दिनों तक बढ़ी जियो की मेंबरशिप डेट, 3 महीने तक उठाए फ्री सर्विस

‘समर सरप्राइज ऑफर’ किया लॉन्च:-

प्राइम मेंबरशिप की तारीख बढ़ाने के साथ-साथ जियो कंपनी के मालिक ने एक नई स्कीम भी लॉन्च की है जिसके तहत अगर कस्टमर 15 अप्रैल से पहले 303 का रिचार्ज कराएगा तो उसे अगले तीन महने तक कॉमप्लिमेंट्री सर्विस भी मिलेगी। उसके बाद जुलाई से रेगुलर टेरिफ प्लान उन लोगों पर लागू होगा।

Related posts

झांसी रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से होगी पहचान, आदेश जारी

Saurabh

अल्मोड़ा -बागेश्वर जनपद लोगों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश सरकार बनाएगी विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच

Nitin Gupta

PNB बैंक ने बढ़ाई ब्याज़ की दरें, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

Rahul