featured यूपी

एएमयू के कैंटीन से गायब हुआ मीट, सीएम से शिकायत करेंगे छात्र

AMU एएमयू के कैंटीन से गायब हुआ मीट, सीएम से शिकायत करेंगे छात्र

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की मुहिम का असर अब एएमयू पर भी दिखने लगा है। आलम यह है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंटीन के मीनू में अब मीट गायब हो गया है, छात्रों को खाने के लिए अब मीट नहीं दाल, चावल मिल रहा है। छात्रों में इस बात से खासा नाराजगी है, जिसकी उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर शिकायत भी की है।

AMU एएमयू के कैंटीन से गायब हुआ मीट, सीएम से शिकायत करेंगे छात्र

बताया जा रहा है कि छात्रों को जब से अवैध बूचड़खाने बंद हुए है तब से चावल-दाल से काम चलाना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि पूरा हफ्ते उन्हें सिर्फ शाकाहारी खाना खिलाया गया, वहीं पहले हफ्ते में दो बार मीट खिलाया जाता था। छात्राे में इस कदर नाराजगी है कि अब उन्होंने इसकी शिकायत सीएम से भी करने का मन बना लिया है।

छात्रों को परोसे जा रहे खाने को लेकर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन का कहना है कि मीनू में बदलाव से खाने की फीस भी बढ़ सकती है, पिछले छह-सात दिन से मीट की डिश नहीं परोसी गई हैं। चिकन महंगा हो गया है और 120 से 220 रुपये किलो बिक रहा है, सब्जियों की कीमत भी बढ़ी है। निम्न और मध्यम आयवर्ग के परिवारों से आने वाले बच्चे इसकी वजह से परेशान हो सकते है।

Related posts

उकसाया गया तो आंखें निकालकर दुश्‍मन के हाथ में देंगे: पर्रिकर

bharatkhabar

Nasal Vaccine Price: जानें कितने की मिलेगी नेजल कोविड वैक्सीन, यहां देखें रेट

Rahul

कोलकात से खुलना चलने वाली ट्रेन को पीएम मोदी और शेख हसीना ने दिखाई हरी झंडी

Rani Naqvi