featured Breaking News देश

उकसाया गया तो आंखें निकालकर दुश्‍मन के हाथ में देंगे: पर्रिकर

manohar parrikar will visit uri after terrorist attack army chief will also go 1 1 उकसाया गया तो आंखें निकालकर दुश्‍मन के हाथ में देंगे: पर्रिकर

गोवा। सीमा पार हो रहे लगातार सीजफायर उल्लंघन पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर हमें उकसाया गया तो हम दुश्मनों की आंखे निकाल लेंगे।

manohar-parrikar-will-visit-uri-after-terrorist-attack-army-chief-will-also-go

गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘हम लड़ने के लिए बेचैन नहीं होते, लेकिन यदि किसी ने देश पर बुरी नजर डाली तो हम उसकी आंखें निकालकर उसके हाथ में रख देंगे, हमारे पास इतनी ताकत है।’

गोवा के लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इस दुनिया को बता सकते हैं कि उन्होंने एक ऐसे इंसान को केन्द्र में भेजा है, जिसने दुश्मन को एक जोरदार तमाचा मारा है।

तीन दिन पहले पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की वार्ता के अनुरोध की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘सीमा पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग नहीं हुई है क्योंकि अगर वे (पाकिस्तान) एक बार फायरिंग करते हैं तो हम उन पर दो बार फायरिंग करते हैं ।

Related posts

डायबिटीज को करता है ये ऑयल कंट्रोल, एक बार करें उपयोग

mohini kushwaha

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के अलर्ट के मद्देनजर केंद्र ने सुरक्षा के लिए एनएसजी का जत्था कश्मीर रवाना

Rani Naqvi

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, STF ने शूटर गुलाम को भी ढेर किया

Rahul