featured

‘आजम खान’ ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के पोस्टर!

lucknow poster 2 'आजम खान' ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के पोस्टर!

लखनऊ। इसे संयोग कहे या कुछ और एक तरफ योगी ने यूपी के सीएम पद की शपथ ली और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने राम मुद्दे पर टिप्पणी की। अब अयोध्या का राम मंदिर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों पक्ष अब इस मामले को सहमति से सुलझाने में लगे हुए हैं। इसी बीच लखनऊ में राम मंदिर मामले पर कुछ पोस्टर लगवाएं गए हैं। सड़कों के ऊपर लगे पोस्टर में राम मंदिर बनाने की बात कही गई है।

lucknow poster 'आजम खान' ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के पोस्टर!

पोस्टर में लिखा है कि इस देश के मुसलमानों का भी यही मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। राजधानी की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों को काफी अहम माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी में 10 जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पोस्टर श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कार सेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान ने लगवाए हैं। आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंदिर बनवाने की बात कही है।

lucknow poster 2 'आजम खान' ने लगवाए राम मंदिर बनवाने के पोस्टर!

मिल रही धमकियां

इस पोस्टर को लगवाने के बाद आजम को धमकियां मिल रही है। आजम का कहना है कि उनसे फोन पर कुछ लोगों ने कहा कि अगर समर्थन करना है तो मस्जिद का करो राम मंदिर का नहीं वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।

इतना ही नहीं उन्हें इस मामले में चुप बैठने के लिए रिश्वत की भी पेशकश की गई। आजम खान ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है। हांलाकि उन्हें अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।

Related posts

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, शव के इंतजार में परिवार

Rani Naqvi

लगातार दूसरी बार ममता बनर्जी बनीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

bharatkhabar

उत्तराखंड में अनिल गोयल को बड़ी जिम्मेदारी, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

Yashodhara Virodai