featured देश

राम मंदिर मामलाः सुप्रीम कोर्ट में स्‍वामी के खिलाफ शिकायत

swamy राम मंदिर मामलाः सुप्रीम कोर्ट में स्‍वामी के खिलाफ शिकायत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद राम मंदिर के मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। गत दिनों सुप्रीन कोर्ट द्वारा आपसी सलाह ने ये मसला सुलझाए जाने का सुझाव दिए जाने के बाद रोजाना इस मसले में कोई ना कोई विवाद खड़ा हो रहा है। ताजा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुब्रह्मणयम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कोर्ट में राम मंदिर मुद्दे पर सुनवाई के दौरान स्वामी की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं।

swamy राम मंदिर मामलाः सुप्रीम कोर्ट में स्‍वामी के खिलाफ शिकायत

राम जन्मभूमि विवाद मे इकबाल अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा पक्षकारों को सूचना दिए बिना मामले को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन करने पर विरोध जताया है। आपको बता दें कि राम जन्मभूमि मामले पर स्वामी ने पिछले 21 मार्च को जल्द सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया था। जिसके बाद कोर्ट ने बातचीत के जरिए मामले का हल निकालने को कहा था। कोर्ट ने ये भी कहा था कि 31 मार्च को मामले को मेंशन कीजिए जिस पर हम सुनवाई करेंगे। 31 मार्च के पहले इकबाल अंसारी ने अपना एतराज जताया है।

कौन है इकबाल अंसारी

आपको बता दें कि इकबाल अंसारी , हाशिम अंसारी के बेटे है। हाशिम की मौत के बाद से इकबाल की राम मंदिर मुद्दे के याचिकाकर्ता बने हैं।

आपसी सुझाव से सुलझे मामलाः कोर्ट

कोर्ट ने कहा है कि दोनों पक्ष मिलकर ही इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं और इसे सुलझा सकते हैं। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का मामला विशेष धर्म के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है इस पर फैसला सुनना से लोगों की भावनाएं आहात होंगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर इस मामले को सुलझाने के लिए अगर कोर्ट की मध्यस्ता की आवश्कता होगी तो कोर्ट वो करने के लिए तैयार है।

आगे बोलते हुए कोर्ट ने कहा कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सुलह के लिए अब तक जो कुछ भी हुआ है उसे भूलकर एक बार फिर से कोशिश करें। गौरतलब है कि राम जन्म भूमि का मामला लंबे समय से कोर्ट में पेंडिग चल रहा है। हिन्दु धर्म के लोगों का कहना है कि ये राम की जन्मभूमि है इसलिए यहां पर मंदिर बनना चाहिए, वहीं मु्स्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण होना चाहिए।

Related posts

पीएम मोदी की मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर संसद में फिर हंगामा

Rani Naqvi

मनी लॉन्ड्रिंग में बढ़ी सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस

Pradeep sharma

आज वाराणसी में मनाएंगे पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन, 600 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

rituraj