वायरल

जब नल से पानी की जगह निकलने लगा डीजल

disele जब नल से पानी की जगह निकलने लगा डीजल

कासगंज। अगर आपसे कोई पूछे की नल से क्या निकलता है तो आपका जवाब क्या होगा, लाजिम सी बात है कि आपका जवाब होगा पानी। लेकिन जरा सोचिए जैसे ही आप पानी लेने के लिए नल चलाए और नल से पानी की जगह डीजल निकलने लगे। जितना आपको ये बात सुनकर हैरानी हुई है उससे ज्यादा हैरानी आपको ये बात जानकर होगी कि ऐसा सच में हुआ है। दरअसल उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हैंडपंप से पानी जगह डीजल निकलने लगा।

disele जब नल से पानी की जगह निकलने लगा डीजल

हैंडपंप से पानी निकलने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने ये नजारा देखने के लिए घर के अंदर भीड़ लगाना शुरू कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। शुरूआती छानबीन करने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस घर से हैंडपंप में पानी की जगह डीजल निकलने लगा था वो जगह रेलवे की डीजल लॉबी की पाइप लाइन 12 मीटर की दूरी पर है, हेंड पम्प की गहराई 40 फिट है। जिसके कारण पानी की जगह डीजल आने लगा हो।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts

फेसबुक की बड़ी चूकः संस्थापक मार्क जुकरबर्ग मृत घोषित!

Rahul srivastava

क्या आपका व्हाट्सएप भी रोज भेज रहा है नोटिफिकेशन, बना रहा नई नीति मानने का दबाव ?

pratiyush chaubey

Youtubeऔर Instagram पर छाई भाई-बहन की जोड़ी, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान

Rahul