वायरल

फेसबुक की बड़ी चूकः संस्थापक मार्क जुकरबर्ग मृत घोषित!

Mark zukarbarg फेसबुक की बड़ी चूकः संस्थापक मार्क जुकरबर्ग मृत घोषित!

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक की एक बड़ी गलती सामने आ रही है, फेसबुक ने जुकरबर्ग सहित करीब 20 लाख लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। फेसबुक की गलती से जुकरबर्ग सहित कई लोगों को श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो गया। हालांकि बाद में फेसबुक ने अपने इस गलती को स्वीकारा और इसको भारी चूक बताते हुए माफी मांगा है।
mark-zukarbarg

फेसबुक की इस बड़ी चूक ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बावत फेसबुक के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए एक बातचीत में कहा कि कुछ समय के लिए श्रद्धांजलि के आशय वाला संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक पर पोस्ट हो गए। उन्होंने कहा कि फेसबुक से बड़ी चूक हुई है, जिसे तुरंत ही सही कर लिया गया।

फेसबुक के इस बड़ी चूक के बाद सर्च इंजन लैंड की संपादक डैनी सुलिवान ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि, फेसबुक पर स्वयं को जीवित साबित करने के लिए मुझे फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करना चाहिए था। गौरतलब है कि फेसबुक ने एक लिंक भी शेयर किया था जिसे लोगों के प्रोफाइल में डालकर मरने वाले व्यक्ति को श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

Related posts

जब बीच क्लास में रोने लगा एक स्टूडेंट का बच्चा, प्रोफेसर ने किया कुछ ऐसा, हर किसी ने की तारीफ़

Rahul

सास ने खड़ी की नई मिसाल, बेटी होने पर बहू को गिफ्ट की महंगी कार

shipra saxena

महाराष्ट्र के जोड़े ने 600 फुट ऊपर आसमान में रचाया विवाह !

bharatkhabar