featured देश

दिल्ली नगर निगम: आप ने जीटीबी नगर और हरिनगर-ए के उम्मीदवार बदले

Arvind Kejriwal दिल्ली नगर निगम: आप ने जीटीबी नगर और हरिनगर-ए के उम्मीदवार बदले

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारें के नामों को बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। एकबार फिर से पार्टी ने दो और उम्मीदवारों का पत्ता काटा है। आप ने दो और वार्डों में अपने उम्मीदवारों के नाम बदल दिये जिनमें तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के जीटीबी नगर वार्ड और हरिनगर के हरिनगर-ए वार्ड के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों को बदला है।

Arvind Kejriwal दिल्ली नगर निगम: आप ने जीटीबी नगर और हरिनगर-ए के उम्मीदवार बदले

इससे पहले भी पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों को बदला था, आप पार्टी ने गुरूवार को बदले हुए 14 उम्मीदवारों की पूरी सूची पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर की । पार्टी ने आदर्श नगर वार्ड से मीना वर्मा, लक्ष्मी पार्क से पप्पू चिलावल, दिल्ली गेट से रियाज चौधरी, हैदरपुर से सुरेंद्र सिंह, जामा मस्जिद से हमीदा बेगम, करमपुरा से गुंजन गोयल, विष्णु गार्डन से सुखपाल, ख्याला से सुनीता देवी, करावल नगर-ई से उद्धम सिंह, नंद नगरी से रमेश, श्रीनिवास पुरी से देवेंद्र तंवर, गोविंद पूरी से विजय, जैतपुर से श्रीचंद वोहरा और किंशन से मंजू अत्री को उम्मीदवार बनाया है।

आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि पार्टी ने अभी तक कुल 16 उम्मीदवार बदले हैं लेकिन ये क्यों बदले? इसके कारणों पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करेगी। साथ ही पार्टी ने देर रात अपनी छह उम्मीदवारों की छठी लिस्ट भी जारी कर दी। आम आदमी पार्टी अब तक 272 वार्डों के लिए 271 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जबकि नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने अब तक एक भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। जानकारी हो कि राज्य चुनाव आयोग के बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अब 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 26 अप्रैल को मतगणना होगी।

Related posts

जनता ना डालें बादल को वोट, कुशासन के खिलाफ लड़े लड़ाई : केजरीवाल

shipra saxena

राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rahul

संभल में सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और उनके बेटे की गोली मारकर सरेआम हत्या

Rani Naqvi