यूपी

और एक बार फिर साबित हो गया, लालच बुरी बला है!

123 2 और एक बार फिर साबित हो गया, लालच बुरी बला है!

मऊ। कहते है कि लालच बुरी बला है ये कहावत बिलकुल सत्य कही गई है, इसी कहावत पर एक व्यक्ति ने फर्जी लूट की योजना बनाते हुए 4 लाख रूपये को गाड़ी में छुपाकर लुट की घटना की कहानी बनाईओ ये पूरा मामला मऊ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शहादतपूरा इलाके का है जहां अवधेश यादव नाम का व्यक्ति कपड़े की दुकान में पिछले 8 सालो से काम करता था और हमेशा की तरह आज भी अपने मालिक का 4 लाख रूपये जमा करने के लिए बैंक गया लेकिन लालच में आकर उसने 4 लाख रूपये अपनी दो पहिया गाड़ी में छुपा दिया और गाड़ी को महिला जिला अस्पताल में खड़ी कर घटना स्थल पर आ गया। उसने अपने मालिक लूट की सुचना दिया।

123 2 और एक बार फिर साबित हो गया, लालच बुरी बला है!

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवधेश यादव से कड़ाई से पूछताछ में पता चला पैसा उसी के पास है कोई लूट नही हुई है और गाड़ी कही दूसरी जगह है। पुलिस आरोपी को लेकर उस स्थान पर पहुंची 4 लाख रूपये बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी है। आरोपी की माने तो वो कपड़े की दुकान में पिछले 8 सालो से काम कर रहा था और एक दिन पहले ही दो युवको के साथ रणनित बनाई गई थी जिसमे तीन लाख आरोपी रखता और एक लाख वो दोनों यूवक।

rp ravindra saini mau और एक बार फिर साबित हो गया, लालच बुरी बला है! -रविंद्र सैनी

Related posts

UP News: योगी सरकार का एक्शन मोड, UP में 1 दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला

Rahul

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम को जारी किए दिशा निर्देश

Neetu Rajbhar

वाराणसी में हादसा, गुब्‍बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से दो की मौत

Shailendra Singh