featured यूपी

UP News: योगी सरकार का एक्शन मोड, UP में 1 दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला

29 10 2021 ias officers transfer list 2 22159960 UP News: योगी सरकार का एक्शन मोड, UP में 1 दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नौकरशाही में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में बीती देर 14 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद अब सरकार ने करीब 1 दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दास्त ना करने की बात को अमल पर लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

ताबदला किए गए इन आईएएस अधिकारियों में रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव की मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी, जिसके चलते उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है वहीं आईएएस के. बालाजी को भी प्रतीक्षारत किया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का ताबदला

  • 2009 कैडर के आईएस वैभव श्रीवास्तव को रायबरेली के डीएम पद से ताबदला कर प्रतीक्षारत किया।
  • 2011 कैडर के आईएएस दीपक मीना का ताबदला कर मेरठ के डीएम पद पर भेजा गया।
  • 2014 कैडर को आईएएस नेहा जैन को कानपुर देहात की नई डीएम बनाया।
  • 2013 कैडर के आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया का नया डीएम बनाया।
  • 2013 कैडर के आईएएस संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का नया डीएम बनाया।
  • 2010 कैडर के आईएएस के. बालाजी का ताबदला कर प्रतीक्षारत बनाया।
  • 2009 कैडर की आईएएस माला श्रीवास्तव को रायबरेली की नयी डीएम बनाया।
  • 2004 कैडर के आईएएस बलकार सिंह का ताबदला कर जल निगम का नया एमडी बनाया।
  • 2004 कैडर के आईएएस अनुराग यादव प्रदेश का नया कृषि सचिव बनाया।
  • 2014 के आईएएस मनीष बंसल को मेरठ नगर आयुक्त के पद से ताबदला कर सम्भल का नया डीएम बनाया।

Related posts

Share Market Today: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 570 अंक फिसला, निफ्टी 16,500 के नीचे

Rahul

आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी बनी करनाल की महिला, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी किया ट्टीट

mohini kushwaha

क्या चुनावी दंगल में दांव आजमाने उतरेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ?

Rahul srivastava