featured Breaking News देश

राजनाथ के पाकिस्तान दौरे के दौरान कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं : रिजिजू

rajnath राजनाथ के पाकिस्तान दौरे के दौरान कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं : रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की इस हफ्ते होने वाली पाकिस्तान यात्रा में दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को यह बात कही। रिजिजू ने संसद परिसर में संवाददताओं से कहा कि गृह मंत्री दक्षेस के सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। यह बहुस्तरीय बैठक है, द्विपक्षीय बातचीत नहीं है।

rajnath

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन(दक्षेस) के सातवें गृह मंत्रियों के बैठक में भाग लेने राजनाथ सिंह को चार अगस्त को पाकिस्तान जा रहे हैं। रिजिजू ने कहा कि राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे के दौरान बातचीत के मुद्दे में आतंकवाद रहेगा।

यह पूछने पर कि क्या राजनाथ सिंह के दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे में सुरक्षा का मुद्दा भी उठेगा? रिजिजू ने कहा कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि इससे निपटे। रिजिजू का यह जवाब ऐसे समय आया है जब जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने राजनाथ सिंह के दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचने पर पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

 

Related posts

कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया

Nitin Gupta

प्रदेश से जो लोग दूसरे जिले जाना चाहते हैं वो 31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकेंगे

Rani Naqvi

युगांडा में स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग लड़कियां हो रही गर्भवती, ये हैं कारण

Rahul