featured दुनिया

युगांडा में स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग लड़कियां हो रही गर्भवती, ये हैं कारण

sex 2 2 युगांडा में स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग लड़कियां हो रही गर्भवती, ये हैं कारण

दुनिया भर में जब से कोरोना वायरस फैला हुआ है। तब से लोगों की जिदंगी पूरी तरह बदल गई है। कोरोना आने के बाद जीवन में कई तरह के बदलाव आए हैं।

शिक्षा संस्थान हुए बंद

कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में शिक्षा संस्थान बंद पड़े थे। हालांकि अब केसों में कमी आने के कारण एक बार फिर स्कूलों को खोला जा रहा है। ताकि एक बार फिर सामान्य जिंदगी में लौटा जा सके।

युगांडा में बच्चियां हो रही शोषण का शिकार

महामारी की वजह से स्कूल बंद होने से दुनिया भर में बच्चे अपने घरों पर ही कैद हो कर रह गए। ऐसे में अफ्रीकी देश युगांडा में कई बच्चे यौन शोषण का शिकार बन रहे हैं । जिसके नतीजे में नाबालिग लड़कियां गर्भवती हो रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक युगांडा में हर तीन नाबालिग लड़कियांे में से एक लड़की गर्भवती हो रही है।

अभिभावकों की बढ़ी चिंता

गर्भवती हो रही अभिभावकों की माने तो उनका कहना है कि अगर स्कूल बंद नहीं होते तो उनकी बच्चियां गर्भवती नहीं होती। घर में बैठे रहने से बच्चे इंटरनेट पर कुछ ना कुछ देखते रहते हैं । जिसे वह बाद में करने की चाह रखते हैं और यह नतीजा निकल कर आता है।

यह भी पढ़े

अब मचेगा धमाल, आ रहे iPhone 13, Pixel 6, OnePlus 9RT जैसे स्मार्टफोन्स, टैबलेट और अन्य गैजेट्स , देखें नई प्राइस लिस्ट

 

क्या गरीबी है इसका कारण !

ऐसा माना जा रहा है कि युगांडा में गरीबी इतनी है कि लड़कियां अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर सकती जिसके कारण उनका विवाह कर दिया जाता है, या फिर उन्हें बेच दिया जाता है।

 

Related posts

CM Yogi Visit Amethi: अमेठी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul

सीएम मनोहर लाल ने दिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश

Rani Naqvi

दुश्मनों से निपटने के लिए रूस की मदद से अपग्रेड होगा ‘सुखोई’

bharatkhabar